नई दिल्ली
दिल्ली में एक हफ्ते तक बढ़ते स्मॉग से पूरी तरह से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि स्मॉग की कंडिशन दिल्ली के इन्वाइरनमेंट में एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है। क्योंकि दिल्ली में तेज रफ्तार से हवा चलने के चांस कम हैं। हवा में मौजूद प्रदूषित कण अभी दिल्ली में एयर लॉक हो चुके हैं, जिनसे यह आगे मूव नहीं हो रहे हैं। पल्यूशन के बढ़ते स्तर के कारण स्मॉग दर्ज हो रहा है।
स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि अभी पल्यूशन के एनवायरनमेंट में ठहरने का सबसे बड़ा कारण मौसम है। मौसम के पैटर्न की वजह से दिल्ली में हवा बिल्कुल भी नहीं चल रही है। आमतौर पर 25 किमी से ज्यादा की रफ्तार से जब हवा चलती है, तब प्रदूषित कण आगे मूव होने शुरू होते हैं। मंगलवार को हवा चलने लगेंगी। लेकिन इनकी रफ्तार सिर्फ 15 किमी तक रहेगी। 25 किमी से ज्यादा की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना इस हफ्ते कम है। जिसके कारण स्मॉग और पल्यूशन के मौजूदा हालात बरकरार रह सकते हैं।
कब तक रहेगी ऐसी स्थिति?
दिल्ली में एक हफ्ते तक लोगों को बढ़ते पल्यूशन के स्तर से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स ने कहा कि दिल्ली में एक हफ्ते तक इसी तरह से मौसम की स्थिति बनी रहेगी। क्योंकि अभी दिल्ली की हवा पल्यूशन से एयरलॉक हो चुकी है। हवा बिल्कुल भी नहीं चल रही है, जिससे इन्वाइरनमेंट में मौजूद प्रदूषित कण एक ही जगह ठहर रहे हैं और यह आगे मूव नहीं हो रहे हैं।
क्या और बढ़ेगा स्मॉग?
स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में फसलों के अवशेषों को जलाने से दिल्ली की तरफ इस हफ्ते भी प्रदूषित हवाएं दस्तक देंगी। इस वजह से इन्वाइरनमेंट में स्मॉग की स्थिति खराब रही रहने की आशंका है। पल्यूशन के कारण दिल्ली की आबोहवा में स्मॉग बेहद ज्यादा दर्ज हो रहा है, जिससे विजिबिलिटी पर भी काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। इस हफ्ते स्मॉग से पूरी तरह राहत मिलने के चांस कम हैं।
कब तक निकलेगी अच्छी धूप?
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में आने वाले चार से पांच दिनों तक अच्छी धूप निकलने की उम्मीद कम है। क्योंकि हवा में स्मॉग दर्ज हो रहा है। दिल्ली में मौजूदा स्थिति के अनुसार एयर लॉक हो गई है। जिसके कारण अगर धूप निकल भी रही है। तो उसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है। हवा बिलकुल भी नहीं चल रही है। जिस वजह से प्रदूषित कण हवा में लॉक हो गए हैं।
कब तक निकलेगी अच्छी धूप?
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में आने वाले चार से पांच दिनों तक अच्छी धूप निकलने की उम्मीद कम है। क्योंकि हवा में स्मॉग दर्ज हो रहा है। दिल्ली में मौजूदा स्थिति के अनुसार एयर लॉक हो गई है। जिसके कारण अगर धूप निकल भी रही है। तो उसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है। हवा बिलकुल भी नहीं चल रही है। जिस वजह से प्रदूषित कण हवा में लॉक हो गए हैं।
latest news से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए indias hindi and english news के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
latest news से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए indias hindi and english news के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
No comments:
Post a Comment