Tuesday, November 22, 2016

बैंक में नोट बदलते वक्त ये बरतें सावधानी, वर्ना होगी परेशानी

नई दिल्लीः बैंक में नोट बदलते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बैंक नोट एक्सचेंज करने और 500-1000 रुपये के नोट जमा करने के लिए आपके आईडी प्रूफ मांग रहे हैं. तो ID प्रूफ देते वक्त कैसे रहें खबरदार आइये आपको बताते हैं.
ID प्रूफ देते वक्त रहें सावधान
नोट बदलने के लिए बैंकों में आईडी प्रूफ भी देना जरूरी है. ऐसे में लोग नोट बदलने की अफरातफरी में बिना कुछ सोचे समझे अपनी आईडी बैंकों में जमा करवा रहे हैं. आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा.
अपने आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी पर तारीख और जमा करने वाली रकम जरूर लिख दें. इससे आपकी आईडी के गलत इस्तेमाल की संभावना खत्म हो जाएगी.
बैंक में नोट बदलते वक्त अगर कोई आपको कहता है कि उसके भी कुछ नोट आप बदलने के लिए ले लें और बदले में बैंक से मिली रकम उसे दे दें तो भी ख्याल रखें कि सरकार ने 2.5 लाख रुपये तक की ही रकम जमा करने पर नजर ना रखने की बात कही है. यानी अगर आपकी कुल मिलाकर बैंक में जमा की गई रकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है तो आप आयकर विभाग की नजर में आ सकते हैं.
8 नवंबर 2016 यानी मगंलवार को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद कल बैंक बंद रहा और एटीएम भी बंद रहे. इसके अलावा आज कुछ एटीएम से पैसे निकल रहे हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर ही कल से सारे एटीएम पर आपको पैसे मिल पाएंगे. हालांकि जो लोग 2000 रुपये का नोट एटीएम से निकलने की उम्मीद कर रहे हैं उनके लिए थोड़ी निराशाजनक खबर है कि अभी सिर्फ बैंक से पैसे लेने पर ही आपको 2000 रुपये का नोट मिल रहा है. एटीएम से नहीं.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

2.5 लाख रुपये के जमा से निश्चिंत ना हो जाएं, आपसे भी हो सकती है पूछताछ

नई दिल्लीः जहां 500-1000 रुपये के नोट बंद कर नए नोट निकालने का फैसला देश की जनता के लिए बेहद बड़ा कदम है. वहीं इनकम टैक्स के लिहाज से भी ये कदम बेहद बड़ा है क्योंकि सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी लोग अपनी आय की सीमा से बहुत ज्यादा पैसा बैंक में जमा कराने आएंगे उन पर इनकम टैक्स विभाग की नजर रहेगी. तो सरकार की काले धन पर ये सर्जिकल स्ट्राइक वाकई देश में फैले काले धन के जाल को तोड़ने में कामयाब हो सकती है, ऐसी उम्मीदें हैं.
हालांकि सरकार ने कह दिया है कि बैंकों में 2.5 लाख रुपये तक के जमा पैसे पर आईटी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन इसके पीछे भी एक सच्चाई है जो आपको जानना बेहद जरूरी है. फिलहाल सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये जमा करने वालों के ऊपर कोई पूछताछ ना होने की बात कही जा रही है लेकिन इससे कितने ऊपर की रकम जमा की जाएगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं कहा गया है.
आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जो नई विंडो लगाई है उसके जरिए आयकर विभाग आपके द्वारा जमा की गई सारी रकम पर नजर रख सकता है और वो भी ऑनलाइन माध्यम से. तो अगर आपकी जमा की गई रकम तय सीमा से ज्यादा है तो आपको कुछ सवालों का जवाब ऑनलाइन ही देना होगा. मसलन ये अनअकाउंटेड इनकम कहां से आई आदि.
सरकार ने हर पहलू पर ध्यान रखते हुए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर नई विंडो का ऑप्शन निकाला है जिसपर बड़े-बड़े कैश जमा करने वालों की जानकारी रखी जाएगी. पहले सिर्फ 10 लाख रुपये से ऊपर के डिपॉजिट करने पर बैंक आयकर विभाग को सूचना देते थे लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है.
एबीपी न्यूज ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर चार्टेड अकाउंटेंट से इसकी जानकारी ली है और उन्होंनें साफ कहा है कि ऐसा नहीं है कि आप 2.5 लाख रुपये तक की रकम जमा करने के बाद निश्चिंत हो जाएं क्योंकि अगर ये रकम आपकी इनकम से मेल नहीं खाती तो आपसे भी पूछताछ हो सकती है. मसलन आपकी सालाना इनकम 2 लाख रुपये है और अचानक आप बैंक में 2.5 लाख रुपये की रकम 500-1000 रुपये के नोटों की शक्ल में जमा कराते हैं तो आपसे भी पूछताछ हो सकती है. हालांकि फिलहाल आप ये मानकर चल सकते हैं कि सरकार 2.5 लाख रुपये तक की रकम के जमा पर लचीला रुख अपनाएगी.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

इलाहाबाद: VIP ड्यूटी में लगी रही पुलिस, पब्लिक ने फूंक दी 7 गाड़ियां!

इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज रोडवेज बस से कुचलकर एक लड़की की मौत के बाद जमकर हिंसा हुई. हादसे से नाराज़ लोगों ने पहले तो इलाहाबाद-लखनऊ हाइवे को जामकर कर दिया, उसके बाद हंगामे और आगजनी पर उतर आए.
पुलिस ने हवाई फायरिंग कर लोगों को भगाया
लोगों ने रोडवेज की दो बसों और एक टैंकर समेत सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. आगजनी के बाद नाराज़ लोगों ने कई गाड़ियों व दुकानों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया. करीब घंटे भर तक हिंसा करने के बाद भी जब लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर लोगों को वहां से भगाया.
काफी देर तक अफरा-तफरी के हालात
पुलिस ने इस दौरान कई लोगों की जमकर पिटाई भी की. हादसे और उसके बाद हुई हिंसा के चलते शहर में काफी देर तक हंगामे और अफरा-तफरी के हालात रहे. पुलिस ने तकरीबन दो घंटे बाद हालात पर किसी तरह काबू पाया.
3 लोगों को कुचलने के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार
यह हादसा रात करीब पौने आठ बजे शहर के तेलियरगंज इलाके में हुआ. यहां रोडवेज की एक बस ने तकरीबन बीस साल की लड़की को कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी भी हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे. तीन लोगों को कुचलने के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया.
सोनिया-राहुल और प्रियंका की सुरक्षा में लगी थी पुलिस
लोगों ने फ़ौरन पुलिस को खबर दी, लेकिन इलाहाबाद में डेरा जमाए सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगी पुलिस ने पहुंचने में काफी देर कर दी. इससे लोग नाराज़ हो गए और उन्होंने क़ानून को अपने हाथ में लेते हुए हिंसा शुरू कर दी.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

फिर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम ना दें

नई दिल्ली: नोटबंदी पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हुए हैं. आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार का ये फैसला गरीबों और मजदूरों के हक में है इसे सर्जिकल स्ट्राइक ना कहा जाए.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये फैसला गरीबों और मजदूरों के हक में है. न अपने लिए, न अपनों के लिए आया हूं, मैं गरीबों के लिए आया हूं और गरीबों का कल्याण करके रहूंगा, ये अनिवार्य है.’ साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि ये कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मजबूत एवं सतत लड़ाई की शुरूआत है.
पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर गलत सूचनाए प्रसारित कर रहा है. पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो पब्लिक के बीच जाएँ और नोटबंदी के लाभ के बारे में बताएं.
इसके बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि ईमानदार लोग सरकार के इस फैसले के साथ हैं. जेटली ने कहा, ‘नोटबंदी से गरीबी खत्म करने में मदद मिलेगी. ये फैसला देशहित में है.’
वित्त मंत्री ने कहा कि ‘स्वाभाविक है कि जब करेंसी बदली जाएगी तो लाइन लगेगी. धीरे-धीरे कम होती जाएगी. अब हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दें.’ इसके साथ ही विरोधी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए जेटली ने कहा, ‘नोटबंदी का देशभर में स्वागत हो रहा है लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को तूल दे रहा है. नोटबंदी से देश में टैक्स देने की व्यवस्था में सुधार होगा.’

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें