Sunday, November 20, 2016

मूवी रिव्यू: फोर्स 2

नई दिल्ली: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स 2 रिलीज हई है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन करती दिखी हैं. फिल्म के निर्देशक अभिनय देव हैं और इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. किसी ने इसे देखने लायक बताया है तो किसी ने लिखा है कि अगर एक्शन के फैन हैं तभी देखिए नहीं तो कैश बचाइए क्योंकि वैसे ही दिक्कत चल रही है.
आइए आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर क्या लिखा है-
हिंदुस्तान अखबार में विशाल ठाकुर 2.5 स्टार देते हुए इस फिल्म के बारे में लिखते हैं, ‘एक्शन का रोमांच अंत तक बना रहता है, लेकिन जिस ढंग से फिल्म बाद में करवट लेती है, उससे मायूसी होती है. जॉन का किरदार केवल तब तक आप पचा सकते हैं, जब आप ये मानते रहेंगे कि एसीपी से एजेन्ट्स बने इस किरदार को जॉन अब्राहम जैसे ‘शक्तिशाली’ इंसान ने निभाया है. ये किरदार केवल उनके ‘माचोइज्म’ पर केन्द्रित है और उसी पर टिका भी है, इसलिए निर्देशक ने रॉ जैसे विषय संग डील करने के लिए जॉन के अलावा किसी चीज पर बहुत गहराई से फोकस ही नहीं किया है. यही वजह है कि फिल्म में केके जैसे किरदार के लिए वह सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट कर बैठे.
साथ ही उऩ्होंने लिखा है, ‘सोनाक्षी इस रोल के लिए बिलकुल मिसफिट लगी हैं. इस किरदार में फुर्ती ही नहीं दिखती. ऐसा लगता है कि किसी कॉन्वेंट स्कूल की लड़की अपने रसूखदार पिता से जिद करके रॉ में भर्ती हो गई है. केके का किरदार देख अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में तापसी पन्नू द्वारा निभाया गया प्रिया सूर्यवंशी का किरदार याद आता है, जो बेहद तेजी के साथ आता है और चला जाता है. पर देर तक याद रह जाता है. सोनाक्षी की भरी पूरी काया पहली बार खटकी है.’


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

नोटबंदी से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मंदी, कम रही लोगों की चहल-पहल

नई दिल्ली: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आज से आम जनता के लिए खुल चुका है. ट्रेड फेयर के शुरू की 5 दिन सिर्फ वेंडर्स आते हैं और इसके बाद ये आम जनता में लिए खोला जाता है. लेकिन इस बार ट्रेड फेयर में अपने स्टॉल लगाने वाले व्यापारी काफी परेशान और दुखी है.
नोटबंदी का सीधा असर इनकी आमदनी पर पड़ा है. व्यापारियों की माने तो, नोटबंदी के चलते लोग भी इस बार ट्रेड फेयर का कम ही रुख कर रहे हैं. शनिवार और रविवार के दिन सबसे ज़्यादा लोग ट्रेड फेयर में आते हैं लेकिन इस बार शनिवार को भी ज़्यादा लोग नहीं दिखे.
5 साल से लगा रहे हैं साड़ियों का स्टॉल
ट्रेड फेयर में तेलेंगाना से आये एस चिन्नी, करीब 5 साल से साड़ियों का स्टॉल लगा रहे हैं. वो कहते हैं की हर बार वो 10 लाख 5 दिनों में कमाते रहे हैं, लेकिन इस बार 5 दिनों में 50 हज़ार कमा पाए हैं. चिन्नी नुकसान झेल रहे है.
5 दिनों में इस बार सिर्फ 20 हज़ार रुपए 
राजस्थान से आये कानुराम भी परेशान है. वो खुद जूतियां बनाते हैं और अलग-अलग ट्रेड फेयर में इनको बेचते है. बिज़नेस के दिनों में वेंडर्स भी कई जूतियां इनसे लेते रहे हैं. लोग भी जब आते हैं, तो भी इनकी खूब बिक्री होती रही है. लेकिन इस बार कानुराम बहुत परेशान है, उनका कहना है कि पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 25% बिक्री हुई है. शनिवार होने के बावजूद भी लोग नहीं आ रहे है. पहले 5 दिनों में जहां 3 लाख रुपए कमाते थे तो वहीं इस बार सिर्फ 20 हज़ार कमाए हैं. जितना पैसा लगाया है उतना भी वसूल नहीं हो रहा है.
पिछले साल के मुकाबले में रेट भी कम
छत्तीसगढ़ के हॉल का भी यही हाल है. यहाँ पर सूट, साड़ी, और स्टोल बेचने वाले मंगलेश्वर का कहना है कि लोग स्टॉल में नहीं आ रहे है. पिछले साल के मुकाबले में उन्होंने रेट भी घटा दिए हैं लेकिन इसके बावजूद बिक्री में कमी है. वेंडर्स भी इस बार स्टॉल में नहीं दिखे. पिछले साल वो जहां एक दिन में 12-15 हज़ार कमाते थे वो अब 4000- 6000 तक कमा रहे हैं.
निराश लौट रहे हैं कस्टमर्स
यहां पर आये लोगों का भी कहना है कि वो इस बार हाथ को रोककर खरीददारी कर रहे है. जो चीज़ ज़रूरी है बस वही खरीदी जा रही है. वहीं हर स्टॉल पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट को भी नहीं ले रहे हैं, और हर स्टॉल में स्वाइपिंग मशीन भी नहीं है. इस वजह से ग्राहक भी निराश लौट रहे हैं. यहां ग्रेटर नोएडा से आई साधना का कहना है कि वो पहले की तरह शॉपिंग नहीं कर पा रही है. 500 और 1000 रुपए के नोट को कोई ले नहीं रहा है, एटीएम में भी काफी भीड़ है. 1 या 2 घण्टे इंतज़ार नहीं किया जा सकता.
वहीं यहां आये गर्ग परिवार का भी यही कहना है कि पिछले साल तक यहां पांव रखने तक की जगह नहीं होती थी. लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है और वो खुद भी नोटबंदी को लेकर कम ही खर्च कर रहे है. ताकि पैसे ज़्यादा खर्च ना हो.
कस्टमर्स की सहूलियत के लिए मोबाइल एटीएम और कैश वैन
ट्रेड फेयर के आयोजकों ने लोगों के लिए कुछ व्यवस्था की है ताकि वो पैसे निकाल सके. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक के 2 मोबाइल एटीएम को अलग-अलग गेट पर लगाए गए हैं और बुज़ुर्गो के लिए भी अलग व्यवस्था की गयी है. जहां मोबाइल कैश वैन से वो अपने नोट को बदलवा सकते हैं. यहाँ आए रमेश नागर का कहना है कि ये एक अच्छी पहल है और इससे सहूलियत भी मिलेगी.
27 नवम्बर तक चलेगा ट्रेड फेयर
ट्रेड फेयर पर नोटबंदी का असर को देखते हुए ट्राडेफेयर के आयोजकों ने 12 साल से छोटे बच्चों की एंट्री फ्री की है. तो इसके साथ ही वयस्क के लिए लिए भी एंट्री टिकट के रेट घटाए गए हैं. वीक डेज पर टिकट की कीमत 60 से घटाकर 50. वीकेंड पर टिकट 120 से घटाकर 100 रुपये की गई है. ट्रेड फेयर 27 नवम्बर तक चलेगा.
आपको बता दें कि पिछले साल ट्रेड फेयर में करीब 15 लाख लोग आये थे, लेकिन इस बार कम लोग आने से व्यवसायी परेशान है. उनका अनुमान है कि नोटबंदी के चलते पिछले साल के मुकाबले लोग इस बार कम आएंगे.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

आज देशभर में बंद रहेंगे बैंक, एटीएम-पेट्रोल पंप से निकाल सकेंगे पैसे

नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले को आज 12वां दिन है हालांकि बैंको के बाहर हालात अभी जस के तस बने हुए हैं. इसी बीच आज रविवार की छुट्टी होने की वजह से आम जनता को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज देशभर में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. जबकि आप एटीएम, पेट्रोल पंप और दुकानों से अपना कार्ड स्वाइप करवा कर अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 तारीख की शाम को कालाधन वालों पर शिकंजा कसने के लिए 500/1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद से देशभर में बैंको और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद एक दिन में 2000 रूपये तक 500 और 1000 के नोट बदलवाने की छूट दी है जबकि एक दिन में एटीएम से ढाई हज़ार और बैंक से एक हफ्ते में 24,000 रूपये तक निकाले जा सकते हैं.
सरकार ने इस फैसले में शादी वाले घरों को खास छूट देते हुए 2.5 लाख रूपये तक निकालने की छूट दी है. देशभर से सरकार के इस फैसले के समर्थन और विरोध में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में घेरने की कोशिश की है. हालांकि सरकार अपने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इस पर टिकी हुई है.
बीते दिन मुंबई में ग्लोबल सिटिजन इंडिया फेस्टिवल को संबोधित करते हुए नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आजकल बॉर्डर के पार सफाई हो या कालेधन से भरी तिजोरियां सबकी सफाई चल रही है.’

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

2.5 लाख से ज्यादा जमा करने वालों को आयकर विभाग ने भेजे नोटिस

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर. 2.5 लाख से ज्यादा जमा करने वालों को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजना शुरू किया. हेराफेरी के संदिग्ध लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है. इनकम टैक्स ने पैसों की जानकारी का ब्योरा मांगा है. दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी मांगी है.
आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिनके अकाउंट में नोटबंदी के बाद से बड़ी रकम जमा हो रही है. दरअसल आयकर विभाग ने ये कार्रवाई इसलिए शुरू की है क्योंकि कई खातों में अचानक से ढाई लाख रुपये की रकम आई है.
नोटबंदी के बाद
आयकर विभाग की सख्ती शुरू
9 नवंबर से 500, हजार रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद अब इऩकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सख्ती शुरू कर दी है . नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग बैंक अकाउंट में बड़ी राशि जमा किए जाने नजर रख रहा है, लेकिन अब आयकर विभाग की ओर से ऐसे लोगों को नोटिस जा रहा है, जिनके खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं . ये नोटिस उन लोगों को दिए गए हैं जिनके अकाउंट में 8 नवंबर के बाद ढाई लाख रुपये से ज्यादा की कैश रकम जमा हुई है .
इस नोटिस में आयकर विभाग ने जमा रकम और जमा किए रकम की तारीख का जिक्र करते हुए पैसे के स्रोत के बारे में पूछा है . सबूत के तौर पर दस्तावेज मांगे हैं . साथ ही आयकर विभाग ने ऐसे लोगों से पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी जमा करने को कहा है.
दरअसल नोटबंदी के बाद से कई लोग काला धन बैंक अकाउंट में जमा करा रहे हैं . आयकर विभाग ने बैंकों और पोस्ट ऑफिस से 50 हजार और उससे ऊपर की जमा होने वाली राशि पर जानकारी देने को कह रखा है . आयकर विभाग ने ऐसे ही संदिग्ध लेन-देन का उदाहरण भी दिया है .
कर्नाटक के मैंगलोर में एक कोऑपरेटिव बैंक में रजिस्टर्ड पांच सोसायटी ने 8 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाए थे . जिसके बाद से आयकर विभाग और सतर्क हो गई .

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

कानुपुर के पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 55 की मौत, कई घायल

कानपुर: यूपी के कानपुर के पास पुखरायां में सुबह 3.30 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे गए. हादसे ंमें अभी तक 55 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हादसे में स्लीपर के 6 और एसी के 3 कोच सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें s 1 और s 3 कोच में हुईं हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं. रेलवे ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इसके साथ ही रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”पटना इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटना में इतने लोगों की मृत्य दुखद है. मैंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है. वे खुद घटना पर नजर बनाए हुए हैं.”
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि NDRF की टीम पुखरायां जाएगी. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”मैने एनडीआरएफ के डीजी से बात हुई है. एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. वो खुद रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखने के लिए वहां जा रहे हैं.” एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मीद है.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर ट्रेन हादसे पर डीजीपी से बातचीत करके राहत कार्य पर नजर रखने के लिए कहा है. जिस जगह हादसा हुआ वहां के आसपास के गांव के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि डीजीपी से बात कर हादसे में घायल लोगों को ले जा रही एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक रूट को साफ करने के लिए कहा गया है. हादसे पर सीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के आदेश दिए हैं.
  • कानपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर (05131072)
  • पुखरायां के लिए हेल्पलाइन नंबर (05113-270239)
  • इंदौर के लिए हेल्पलाइन नंबर (07311072)
  • उज्जैन के लिए हेल्पलाइन नंबर (07341072)
  • नागदा के लिए हेल्पलाइन नंबर (073661072)
  • अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
    Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें