Thursday, November 10, 2016

'फोर्स-2' के लिए जॉन ने की कड़ी मेहनत!

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में मारधाड़ वाले सीन खूब चलन में है. वहीं अपनी आने वाली फिल्म ‘फॉर्स 2’ के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम ने कड़ी मेहनत कर कई चुनौतियों का सामना किया है.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म की शूटिग के दौरान जॉन अब्राहम के घुटने में गहरी चोट आई और उसकी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. इसके चलते फिल्म की शूटिंग भी रुक गई.
चोट लगने के बावजूद जॉन अब्राहम ने शूटिंग जारी रखी और इस दौरान उनके घुटने में फिर चोट आई, जिससे यह गहरी हो गई, इस वजह से शूटिंग के बाद उनके तीन ऑपरेशन हुए.
अभिनय देव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फोर्स 2’ 18 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिंहा, ताहिर राज भसीन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

2000 के नोट में नहीं होगी कोई इलेक्ट्रोनिक चिपः वित्त मंत्री

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है आने वाले 2000 रुपये के नए नोटों में किसी तरह की चिप होगी. ऐसी अफवाहें कल से ही जोर पकड़ रही थीं कि 2000 रुपये के नए नोट में एक नैनो जीपीएस चिप होगी जिसके जरिए उसका पता कहीं से भी लगाया जा सकता है. चाहे उसे जमीन में गाड़ दिया जाए तो भी उसका पता इस नैनो जीपीएस चिप के जरिए लगाया जा सकेगा.
कल से वॉट्सएप और फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर ये वायरल मैसेज फैल रहे हैं और यहां तक कि एक खबरिया टीवी चैनल ने भी इस तरह की खबरें दिखाकर लइन अफवाहों को बल दिया. लेकिन आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी खबरें कहां से आई हैं उन्हें नहीं पता है. इसके अलावा आरबीआई ने भी साफ कर दिया है कि 10 नवंबर से चलन में आने वाले 2000 रुपये के नोट में कोई चिप नहीं लगी होगी. आरबीआई ने साफ किया कि 2000 रुपये के नोट में वही सुरक्षा फीचर्स होंगे जो आरबीआई ने नोट की खबर के साथ बताए हैं और इसके बारे में आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर भी बताया जा चुका है जिसमें कोई चिप नहीं है.
2000 रुपये के नोट में लेटैंट इमेज. कलर्ड स्ट्रिप्स, सेक्योरिटी थ्रेड, वॉटरमार्क्स और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स होंगे ताकि इनके डुप्लेकेसी ना हो सके. यहां तक कि आरबीआई ने कहा है कि दुनिया के किसी भी देश में करेंसी पर ऐसा सेफ्टी फीचर नहीं आया है तो भला भारत में इसे कैसे लाया जा सकता है. 2000 रुपये के नोट में ”पिंक” रंग के अलावा कुछ और खास बाते हैं जैसे इसपर मंगलयान की तस्वीर होगी और महात्मा गांधी भी इस नोट पर होंगे.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

खुशखबरी! इस शनिवार-रविवार खुले रहेंगे बैंक, करें नोट जमा और एक्सचेंज

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने कल 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर जहां पूरे देश को चौंका दिया. वहीं ये ऐलान किया कि बैंकों में जाकर लोग पैसे एक्सचेंज कर सकते हैं और अपने पास के 500-1000 रुपये के नोटों को जमा करा सकते हैं. हालांकि लोग इस बात से परेशान थे कि 12 नवंबर और 13 नवंबर को बैंक दूसरे शनिवार और रविवार की वजह से बंद रहेंगे. लेकिन अब बैंकों को खोले रखने का फैसला किया गया है.
बैंकिंग संस्थानों की तरफ से जारी दी गई जानकारी के मुताबिक बैंकों ने ये फैसला लिया है कि नोटों को बदलने और कैश डिपॉजिट कराने के लिए आने वाली भारी पब्लिक डिमांड को देखते हुए इस शनिवार और रविवार को बैंक खोले जाएंगे. बैंकों को आदेश दिया गया है कि 12 और 13 नवंबर को बैंकों में सारे ट्रांजेक्शन किए जाएं. इसके लिए बैंकों को इस बात की जानकारी की पब्लिसिटी करने की भी राय दी गई है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

500-1000 रुपये जमा करने के लिए 50 नहीं सिर्फ 37 दिन मिलेंगे!

नई दिल्लीः कल से 30 दिसंबर तक बैंक और डाक घरों में नोट बदलने का काम शुरू हो जायेगा. भले ही गिनती में ये 50 दिन लगते हों, लेकिन हकीकत में नागरिकों को सिर्फ 37 दिन ही नोट बदलने के लिये मिलेंगे. बीच में कई सारी सरकारी छुट्टियां पड रहीं हैं जब बैंक और डाकघर बंद रहेंगे. ऐसे में मांग की जा रही है कि छुट्टियों वाले दिन बैंक खुले रखें जायें. कामकाजी दिनों में बैंक के काम करने के घंटे बढाये जायें और 30 दिसंबर की मियाद बढा दी जाये.
जी हां कल पीएम मोदी ने कल ही देश में 500-1000 रुपये के मौजूदा करेंसी नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके तहत पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों को घरों में पड़े नोट जमा करने के लिए 50 दिन मिलेंगे, यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक आप नोट जमा करा सकेंगे. लेकिन ये 50 दिन असल में 37 दिन ही होंगे क्योंकि इसमें से कुछझ दिन शनिवार, रविवार को बैंक, डाकघरों की छुट्टियों और कुछ दिन त्योहार या जयंती की वजह से होने वाली सरकारी छुट्टियों के तौर पर कम हो जाएंगे.
सबसे पहले तो लोगों को इसी हफ्ते में पैसे जमा करने के लिए सिर्फ 2 दिन मिलेंगे क्योंकि ये शनिवार महीने का दूसरा शनिवार है और इस दिन छुट्टी रहेगी और रविवार को भी छुट्टी रहेगी. यहां तक कि किसी-किसी राज्य में गुरू नानक जयंती के लिए भी सोमवार को छुट्टी रहेगी यानी 3 दिन लगातार बैंकों की छुट्टी.
आइए हम आपको देते हैं नोटों की अदला-बदली से जुड़ी पुरी जानकारी
1. अगर आपके पास पुराने 500 और 1,000 के बहुत सारे नोट हैं तो आप अपना पूरा रुपया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बिना किसी लिमिट के जमा कर सकते है.
2. इसके अलावा आप 1 जनवरी से 31 मार्च तक भी अपने नोट बदल सकते हैं, और ये सुविधा आरबीआई के सिर्फ 19 सेंटरों पर होगा.
3. आप जो रुपये जमा करेंगो वो रुपया आपके अकाउंट में ही रहेंगा, लेकिन 24 नवंबर तक आप चेक के जरिए एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपये और एक सप्ताह में 20,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.
4. 24 नवंबर के बाद एक दिन के कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सरकार जल्द जानकारी देगी.
5. सभी एटीएम आज और कल बंद हैं. अब 11 नवंबर से खुलेंगे. आप अपने एक एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.
6. 10 नवंबर, गुरूवार से सभी बैंक खुल जाएंगे. आप एक दिन में अपने बैंक से सिर्फ 4,000 रुपये ही कैश निकाल पाएंगे.
7. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कार्ड पेमेंट, कार्ड से खरीदारी पर कोई बंदिश नहीं है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

जितना चाहें बैंक में पैसा डिपॉजिट करें पर आईटी डिपार्टमेंट की है आपके पैसे पर नजर!



नई दिल्लीः कल रात से 500-1000 रुपये के पुराने नोटों पर रोक लगी और इसी के साथ सरकार ने साफ कर दिया कि काले धन के खिलाफ ये सर्जिकल स्ट्राइक है और इसका असर उन लोगों पर होगा जिनके पास ब्लैकमनी है. ईमानदार आम जनता को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं.
सरकार के इस फैसले के मुताबिक आप 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर जाकर 500-1000 रुपये के जितने भी नोट हैं उसे जमा कर सकते हैं. अब सवाल है कि अगर ऐसा है तो कोई भी शख्स अपनी ब्लैकमनी बैंक में जमा कर सकता है. लेकिन सच ये है कि काला धन वाले ऐसा करते वक़्त पकड़े जाएंगे. कैसे जानें आगे
500-1000 रुपये के मौजूदा नोटों को बंद करने के साथ ही सरकार ने इनकम टैक्स विभाग को निर्देश दिए हैं कि वो बैंकों के साथ तालमेल बिठाकर देखें कि कौन-कौन व्यक्ति ज्यादा रकम 500-1000 रुपये के नोटों के जरिए बैंक में जमा कर रहे हैं.
इस समय देश में नियम है कि 50 हजार रुपये तक कैश जमा कराने पर आपका पैन कार्ड नहीं मांगा जाएगा लेकिन अगर आप 50,000 रुपये से ज्यादा की रकम बैंक में जमा कराते हैं तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी. इस तरह अगर आप ज्यादा कैश जमा कराते हैं तो ऑटोमैटिक तरीके से आईटी विभाग के पास आपकी डिपॉजिट रकम की जानकारी पैन कार्ड के जरिए पहुंच ही जाएगी.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक काले धन की रोकथाम, देश में जाली करेंसी के जाल को तोड़ने और अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने की दिशा में ये कदम उठाया गया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयकर के दायरे में लाया जाए जिससे सरकार को अच्छा रेवेन्यू हासिल हो सके. आयकर विभाग ने हरेक व्यक्ति का पैन कार्ड डिटेल्स रखने और इसे आयकर विभाग के टैक्स जमा सूची से टैली (मिलान) करके देखा जाएगा. जो लोग ब्लैकमनी को जमा कराने आएगें यानी जिसपर टैक्स चोरी की गई है उसपर उन्हें आईटी डिपार्टमेंट 30-120 फीसदी के बीच पेनल्टी लगाएगा.
देश में 17 लाख करोड़ रुपये का फिजिकल कैश सर्कुलेशन हो रहा है जिसका 88 फीसदी हिस्सा 500 और 1000 रुपये के नोट हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश का करीब 40 फीसदी ब्लैकमनी रियल एस्टेट, शेयर बाजार और बुलियन (सोन-चांदी) के ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होता है. 500-1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद काफी हद तक इन सबमें ब्लैकमनी का इस्तेमाल रुक जाएगा. वहीं देश में मौजूद सोने की वैल्यू करीब 25000 टन यानी 70 लाख करोड़ रुपये की है और भारत हर साल 750-1,000 टन का इंपोर्ट करता है.
सरकार ने ब्लैकमनी को आईडीएस (इनकम डेक्लेरेशन स्कीम) के तहत घोषित कर 45 फीसदी पेनल्टी के साथ व्हाइट करने का मौका दिया था जिसके तहत 30 सितंबर तक ब्लैकमनी होल्डर्स को अपना काला धन सरकार को सौंपना था. इस योजना के तहत सरकार को 65,250 करोड़ रुपये का काला धन मिला जिसपर सरकार को 30,000 करोड़ रुपये का टैक्स मिला. हालांकि ये देश की जीडीपी का सिर्फ 0.2 फीसदी हिस्सा है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें


2000 के नोट में नहीं होगी कोई इलेक्ट्रोनिक चिपः वित्त मंत्री


नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है आने वाले 2000 रुपये के नए नोटों में किसी तरह की चिप होगी. ऐसी अफवाहें कल से ही जोर पकड़ रही थीं कि 2000 रुपये के नए नोट में एक नैनो जीपीएस चिप होगी जिसके जरिए उसका पता कहीं से भी लगाया जा सकता है. चाहे उसे जमीन में गाड़ दिया जाए तो भी उसका पता इस नैनो जीपीएस चिप के जरिए लगाया जा सकेगा.
कल से वॉट्सएप और फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर ये वायरल मैसेज फैल रहे हैं और यहां तक कि एक खबरिया टीवी चैनल ने भी इस तरह की खबरें दिखाकर लइन अफवाहों को बल दिया. लेकिन आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी खबरें कहां से आई हैं उन्हें नहीं पता है. इसके अलावा आरबीआई ने भी साफ कर दिया है कि 10 नवंबर से चलन में आने वाले 2000 रुपये के नोट में कोई चिप नहीं लगी होगी. आरबीआई ने साफ किया कि 2000 रुपये के नोट में वही सुरक्षा फीचर्स होंगे जो आरबीआई ने नोट की खबर के साथ बताए हैं और इसके बारे में आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर भी बताया जा चुका है जिसमें कोई चिप नहीं है.
2000 रुपये के नोट में लेटैंट इमेज. कलर्ड स्ट्रिप्स, सेक्योरिटी थ्रेड, वॉटरमार्क्स और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स होंगे ताकि इनके डुप्लेकेसी ना हो सके. यहां तक कि आरबीआई ने कहा है कि दुनिया के किसी भी देश में करेंसी पर ऐसा सेफ्टी फीचर नहीं आया है तो भला भारत में इसे कैसे लाया जा सकता है. 2000 रुपये के नोट में ”पिंक” रंग के अलावा कुछ और खास बाते हैं जैसे इसपर मंगलयान की तस्वीर होगी और महात्मा गांधी भी इस नोट पर होंगे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

जेनरेटर चलाने पर 10 दिनों का बैन

 नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट ने कूड़े और पत्तों के खुले में जलाने के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का ऑर्डर जारी किया है। एयर पल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए यह ऑर्डर जारी किया गया है। इसके तहत सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन पर पांच दिनों के लिए बैन लगा दिया गया है। डीजल, पेट्रोल और केरोसिन से चलने वाले जेनरेटर्स पर 10 दिनों की पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी पर चलने वाले जनरेटर्स के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। 

एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट के ऑर्डर में कहा गया है कि एयर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पल्यूशन एक्ट के तहत अब पांच दिनों तक मकानों की तोड़फोड़ और किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन पर रोक रहेगी। जिस एरिया में कूड़े को जलाया जाएगा, उस एरिया में मॉनिटरिंग करने वाले ऑफिसर इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे। ऑर्डर के मुताबिक, सभी लैंड ओनिंग एजेंसियों और लोकल बॉडीज को कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन की गतिविधियों को रोकना होगा। सभी एजेंसियों को हर रोज इसकी रिपोर्ट देनी होगी। सभी एसडीएम और लोकल बॉडीज के अधिकारियों को सभी तरह के जेनरेटर्स पर रोक लगाने के लिए 10 दिनों के लिए काम करना होगा।



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

महिला का आरोप: 12 साल से लिव-इन में, दो बच्चे, किया शादी से इनकार


हैदराबाद 
12 साल से लिव-इन में रही प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी से मुकरने का आरोप लगाया है। बताया गया कि दोनों के दो बच्चे भी हैं। प्रेमिका ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। केस दर्ज करवाने के बाद महिला फिल्म नगर में भगत सिंह कॉलोनी स्थित आवास के सामने धरने पर बैठ गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रिया (परिवर्तित नाम) व उसका पार्टनर अशोक एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। लंबे वक्त से वह अशोक से शादी को लेकर दबाव बना रही थी, लेकिन अशोक तमाम कारणों का हवाला देकर टाल रहा था।
प्रिया का आरोप है कि अशोक शादी करने के बदले दहेज की मांग कर रहा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब मुझे अशोक से दो बच्चे हैं, वह शादी से कैसे इनकार कर सकता है।

शिकायत के बाद पुलिस ने अशोक से शादी को लेकर बातचीत की, जिसे पर उसने साफ इनकार कर दिया। अशोक को आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग) व 493 के तहत गिरफ्तार किया गया है।


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपए से ज्यादा के सामानों पर 'कैश ऑन डिलिवरी' बंद, पेटीम ने कहा - अब एटीएम छोड़ो, पेटीएम करो


500, 1000 के नोट मंगलवार रात 12 बजे के बाद 'कागज का टुकड़ा' बनकर रह गए हैं। नोटों के बंद होने का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप आधारित उन कंपनियों को मिल रहा है, जो पेमेंट और वॉलिट सुविधा देती हैं। फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन जैसी लीडिंग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा फिलहाल खत्म कर दी है। फ्लिपकार्ट यूजर्स 2000 रुपए से ज्यादा के ऑर्डर्स पर कैश ऑन डिलिवरी का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार की शाम 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद कर सबको चौंका दिया। हालांकि, नोट बंद करने का फैसला रातों-रात नहीं हुआ, बल्कि यह योजना छह महीने पहले बननी शुरू हुई थी। खबर है कि फ्रीचार्ज को ही आम दिनों से कई गुना ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है। 
पेटीएम, ऑक्सिजन, मोबीक्विक जैसी दूसरी कंपनियां इसका भरपूर फायदा उठा रही हैं। सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा होने के कुछ देर बाद ही पेटीएम ने ग्राहकों को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया था कि वे परेशान होने के बजाय पेटीएम वॉलिट का इस्तेमाल करें और 500-1000 के नोटों की मुश्किल से छुटकारा पाएं।
बता दें कि शुरुआती कुछ दिनों में एटीएम से सिर्फ 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। बाद में यह लिमिट बढ़ाकर 4000 रुपए तक जा सकती है। बैंकों में जाकर लोग एक दिन में 10000 रुपए और एक सप्ताह में अधिकतम 20000 रुपए निकाल पाएंगे। यह व्यवस्था शुरुआती कुछ दिनों के लिए लागू होगी।



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें



इलेक्शन टिकट दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप

बदनाम करने की धमकी देकर करते थे ब्लैकमेल

• वरिष्ठ संवाददाता, साउथ रोहिणी



साउथ रोहिणी थाने में एक महिला ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देकर दो आरोपियों ने होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। महिला का दावा है कि आरोपियों ने वारदात का एमएमएस भी बनाया है। उसके साथ कई बार गलत काम किया गया। आरोपी ने 5 नवंबर को जब टिकट दिलवाने से मना कर दिया, तो महिला ने सीधे पुलिस में कंप्लेंट कर दी। रोहिणी साउथ पुलिस ने महिला के बयान पर गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। 

सीनियर पुलिस अफसरों ने गैंगरेप केस दर्ज होने की पुष्टि की है। दरअसल, 24 साल की शादीशुदा महिला परिवार के साथ रोहिणी में रहती है। उनकी राम प्रताप गोयल से रोहिणी स्थित रामलीला मैदान में मुलाकात हुई थी। महिला का आरोप है कि उसने खुद को पार्टी का नेता बताया था। यहीं पर मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। लगातार संपर्क में रहने लगे। महिला का दावा है कि राम प्रताप ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी से टिकट दिलवाने का भरोसा दिया। इसी सिलसिले में बातचीत के लिए उसे रोहिणी कार्यालय के पास बुलाया। वहां कार में बैठाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं। महिला का दावा है कि जब उसने विरोध किया तो कहा गया कि टिकट हासिल करने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना होता है। वह उसे अपने एक दोस्त के फ्लैट में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद घर पर तो कभी होटल ले जाकर जबरन रेप करता रहा। टिकट के लिए प्रेशर डाला तो पिछले हफ्ते भूपेंद्र नाम के शख्स के घर लेकर पहुंचा, जहां पर परिचय दिया कि वह एक बड़ा नेता है। वहां पर भूपेंद्र से रिलेशन बनाने के लिए जबर्दस्ती की गई। 5 नवंबर को राम प्रताप उसे अपने साथ कार में बैठाकर कनॉट प्लेस के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। आरोप है कि राम प्रताप ने वहां भी दोस्तों से रिलेशन बनाने का दबाव डाला। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने ब्लैकमेल किया कि उसके पास एमएमएस है। बदनाम करने की धमकी दी। महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई। 6 नवंबर को पुलिस में कंप्लेंट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग रोहिणी साउथ थाने पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।.




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news

Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें



आउटर में लूटी गईं सबसे ज्यादा कारें

5,15,18,20,23,43 साउथ दिल्ली,साउथ-वेस्ट आउटर
वसंत कुंज से अलीपुर तक हरियाणा बॉर्डर पर लगातार एसयूवी गाड़ियां लूटी जा रही हैं। लुटेरे ऑडी, एनडेवर और फॉरच्युनर जैसी बड़ी गाड़ियों को टारगेट कर रहे हैं। जो गाड़ियां अंदरूनी पॉश इलाकों से लूटी जा रही हैं, वे भी हरियाणा की ओर ले जाई गईं। इस साल लूटी गई 51 गाड़ियों का सुराग नहीं मिला है, हालांकि 60 बरामद कर ली गईं। 

राजधानी में कार चोरी के ट्रेंड से पता चलता है कि रात में कॉलोनियों में पार्क की गई कारों को चुराकर सबसे ज्यादा यूपी ले जाया गया। मेरठ में सोतीगंज और किठौर के चोरों की गिरफ्तारियां और चोरी की गई कारों की बरामदगी उनसे हुई हैं। दूसरी ओर, पिस्टल दिखा कर कारें लूटने में सबसे ज्यादा हरियाणा के क्रिमिनल एक्टिव हैं। पिछले सालों में हरियाणा के अपराधी दिल्ली में सक्रिय हुए हैं। इस साल सबसे ज्यादा गाड़ियां आउटर डिस्ट्रिक्ट में लूटी गईं। रोहिणी से अलीपुर तक इस इलाके में इस साल 45 कारें लूटी गईं। इनमें बाहरी दिल्ली और हरियाणा के क्रिमिनल शामिल रहे। इस इलाके में बड़े गैंगस्टर एक्टिव हैं, इनके गिरोह बड़े हैं और इनके लिंक हरियाणा के अपराधियों से हैं। इन 45 गाड़ियों में से 23 कारें बरामद कर ली गईं। 22 गाड़ियों का पता अभी तक नहीं चला है। 

कार रॉबरी में दूसरे नंबर पर रहा साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट। इस साल यहां से 20 कारें लूटी गईं, जिनमें से 18 बरामद कर ली गईं। इस बार यहां पिछले साल की तुलना में कार रॉबरी में खासी कमी आई है। पिछले साल के पहले 10 महीनों में यहां 53 कारें लूटी गई थीं। डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ज्यादातर कारें नजफगढ़, बहादुरगढ़, गुड़गांव, झज्जर, रोहतक और सोनीपत के क्रिमिनल लूटते थे। इस साल साउथ वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने कार लूट की वारदात में शामिल रहे 35 मुलजिम गिरफ्तार किए हैं। इन गैंगस्टरों के जेल में बंद होने की वजह से कार रॉबरी कम हुई है। 

कार रॉबरी में तीसरे नंबर पर साउथ दिल्ली है। यहां महिपालपुर और वसंत कुंज के 

खुले इलाके से पिछले कई सालों से कारें लूटी जा रही हैं। इस साल साउथ दिल्ली में 15 

कारें लूटी गईं, लेकिन महज पांच ही बरामद की जा सकीं।




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news

Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें



स्पीकर आज करेंगे बड़ा खुलासा

 विस, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल बुधवार को एक संवैधानिक संस्था से जुड़े मामले पर बड़ा खुलासा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्पीकर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और संविधान संस्था से जुड़े एक मामले पर मीडिया से बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यह बड़ा मामला है और स्पीकर ने कानून और संविधान विशेषज्ञों की राय भी मांगी थी।



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news

Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

गर्भवती पत्नी का सेक्स से इनकार क्रूरता नहीं: दिल्ली HC

नई दिल्ली

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि गर्भवती महिला का सेक्स से इनकार क्रूरता नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने कहा कि यह कारण किसी भी सूरत में तलाक का आधार नहीं हो सकता।

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि यदि पत्नी सुबह देर से जगती है, बेड पर ही चाय मांगती है, तो यह क्रूरता नहीं बल्कि आलस्य है। बता दें कि युवक ने क्रूरता को आधार बनाते हुए परिवार न्यायालय में तलाक याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

जस्टिस प्रदीप नंदराजोग व जस्टिस प्रतिभा रानी की संयुक्त बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि गर्भ में भ्रूण लिए महिला को सेक्स से जाहिर तौर पर परेशानी होगी, यह पति पर की गई क्रूरता नहीं है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले एक फैसले में पति को लंबे वक्त से सेक्स से इनकार करने और इसके पीछे कोई वाजिब कारण न बताने को दिल्ली हाई कोर्ट ने मानसिक क्रूरता माना था व इसे तलाक का आधार भी बताया था।

खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा था, 'पेश तथ्यों के आधार पर हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि पति ने यह तथ्य पूरी तरह साबित किया है कि एक ही छत के नीचे रहते हुए और बिना किसी शारीरिक परेशानी और न्यायोचित कारण के पत्नी ने लंबे समय तक सेक्स से इनकार करके उसके साथ मानसिक क्रूरता की है। ऐसे में तलाक के आवेदन को मंजूर किया जाता है।' 



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

मेट्रो स्टेशन के पास बाप-बेटे पर जानलेवा हमला

तीस हजारी के पास हुई वारदात में कारोबारी को गोली मारी 

• वस, सिविल लाइंस



मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर रात मॉडल टाउन के बिजनेसमैन पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की कोशिश की गई। तीस हजारी के पास हुई इस वारदात में अशोक छाबड़ा (60) को एक गोली व चाकू लगे हैं। उनके बेटे धरस छाबड़ा (30) पर चाकू से हमला किया है। दोनों को नाजुक हालत में सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बयान देने की हालत में नहीं थे। सेंट स्टीफंस अस्पताल के सीएमओ की तरफ से पुलिस को कॉल करके इत्तला दी गई। तब जाकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इस मामले में पुलिस अफसरों ने बताया कि वारदात को लूटपाट के मकसद से नहीं, बल्कि निजी रंजिश से अंजाम दिया गया। बिजनेसमैन पिता-पुत्र पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं। अशोक छाबड़ा अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन टैगोर पार्क इलाके में रहते हैं। वह अपने बेटे धरस के साथ सदर बाजार में कॉस्मेटिक की शॉप चलाते हैं। सोमवार रात वह बेटे के साथ सेंट स्टीफन मेट्रो स्टेशन पर अपनी गाड़ी लेने के लिए आए थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक अशोक को एक गोली पीठ के पास लगी थी। शरीर पर भी कई जगह चाकू से गंभीर वार किए गए थे। हमलावरों ने उनके बेटे धरस पर भी चाकू से जानलेवा वार किए। अभी तक पुलिस को यह नहीं पता चला है कि है कि आखिर हमलावर कौन थे और कितने थे। आखिर उन्होंने उन पर हमला क्यों किया। पुलिस घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news

Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

खुले में शराब पी रहे 36 लोग अरेस्ट

सरकार की कार्रवाई, "5-5 हजार जुर्माना भी• एक्साइज डिपार्टमेंट ने सोमवार रात से यह अभियान जारी किया है• जब तक लोग खुले में शराब पीना बंद नहीं करते, मुहिम जारी रहेगी• मोबाइल मैजिस्ट्रेट के लिए सरकार ने हाई कोर्ट को लिखा है लेटर

• विशेष संवाददाता, नई दिल्ली 



दिल्ली सरकार ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सोमवार रात से कार्रवाई शुरू की है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर ऐसे 36 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों की 10 स्पेशल टीमें बनाई गई थीं। हर टीम में 4-4 ऑफिसर्स थे। इन टीमों ने शहर में 17 जगहों पर जाकर खुले में शराब पी रहे लोगों को पकड़ा और 17 पुलिस स्टेशनों 

में उन्हें सौंपा। 

यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक लोग खुले में शराब पीना बंद नहीं करते। हमने हाई कोर्ट को मोबाइल मैजिस्ट्रेट के लिए लेटर लिखा है। अभी एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमें लोगों को अरेस्ट करके पुलिस स्टेशन ले जाती हैं। सरकार चाहती है कि इस मुहिम में 10 मैजिस्ट्रेट भी जुड़ें। जिन लोगों को पकड़ा जाए, उनका ऑन द स्पॉट चालान किया जाए। उन्होंने बताया कि एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमों ने मार्केट, कार और सड़कों पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ा। सरकार का मकसद लोगों को जेल भेजना नहीं है, बल्कि खुले में शराब पीने वालों को चेतावनी है कि अब इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया था। लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। सरकार की अपील और चेतावनी के बाद भी जो लोग नहीं मानेंगे, उन्हे जेल जाना पड़ेगा और मुकदमे का सामना भी करना होगा। पकड़े गए 36 लोगों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमों ने शास्त्री पार्क, पुस्ता, देशबंधु गुप्ता रोड करोल बाग, नेहरू प्लेस, ऑटो मार्केट जमरूद्दपुर, वसंत स्कवॉयर मॉल, डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी, लोकल मार्केट रनहौला, पीवीआर कॉम्पलैक्स विकासपुरी, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 मंगोलपुरी, कुशल सिनेमा जहांगीरपुरी, डीपी मार्केट पीतमपुरा, रजोकरी फ्लाईओवर, सब्जी मंडी, अंडरपास कस्तूरबा नगर में जाकर खुले में शराब पीते लोगों को पकड़ा है। खुले में शराब पीने वालों पर 5 हजार और हंगामा करने वालों पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

एटीएम के बाहर लग गईं लंबी लाइनें


लोगों में 100 रुपये के नोट निकालने की होड़ मच गई• नगर संवाददाता, नई दिल्ली



पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने का ऐलान होते ही दिल्ली के सभी एटीएम में मंगलवार रात को अफरातफरी का माहौल नजर आया। हालांकि इस बड़े कदम को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स नजर आया।

प्रधानमंत्री के टीवी पर इस कदम का ऐलान करते ही घरों, दफ्तरों, दुकानों पर जहां पर जो भी लोग थे, तुरंत उन्होंने नजदीकी एटीएम का रुख किया। नतीजा यह हुआ कि एटीएम के बाहर लोगों की लम्बी लाइनें लग गईं। हालांकि कई एटीएम में 100 रुपये का नोट न होने की वजह से लोगों को निराश लौटना पड़ा। जिन एटीएम में 100-100 के नोट मिल रहे थे, वहां भी लोगों के बीच इसे कलेक्ट करने की होड़ नजर आई।

बंगाली मार्केट, साउथ एक्स, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस और कई मार्केट प्लेस में एटीएम के बाहर लंबी लाइनें नजर आने लगीं। कई छोटे दुकानदार ने लोगों से 500 रुपये के नोट लेना बंद कर दिए और वह खुले नोट कस्टमर से डिमांड करने लगे। कुछ व्यापारियों और लोगों ने कहा कि पीएम का यह एलान पैनिक क्रिएट करेगा। गरीब और किसानों के लिए यह बिलकुल भी सही फैसला नहीं है। 


छोटे व्यापारियों और आम जनता पर पड़ेगा असर : बंगाली मार्केट के दुकानदार सतीष अग्रवाल ने कहा कि छोटे व्यापारियों और आम पब्लिक के लिए यह फैसला सही नहीं है। बड़े बिजनेसमैन को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। अगर किसी का बिल 500 रुपये का आया है। तो वह 500 रुपये का नोट ही देगा। वहीं श्वेता बंगाली मार्केट में अपने फ्रेंड्स के साथ खाना खाने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि मेरे पास दो 1000 रुपये के नोट हैं। खुले पैसे नहीं है। मेरे पास 100 रुपये के नोट ज्यादा नहीं है। मुझे से 1000 रुपये के नोट कोई नहीं ले रहा है। 

कुछ दुकानदारों ने कहा कि वह 72 घंटे तक लेंगे 500 के नोट : किराने की दुकान चलाने वाले अमित गुप्ता ने कहा मैं 500 रुपये के नोट कस्टमर्स से ले रहा हूं। मैं 72 घंटे तक 500 रुपये के नोट लूंगा। इसके बाद दूसरे व्यापारियों के साथ 500 रुपये से ही लेन देन किया जाएगा। मैं प्रधानमंत्री के इस फैसले को बिलकुल भी सहमत नहीं हूं। इससे व्यापारियों और गरीब लोगों पर असर पड़ेगा। कई लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है।




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें