Monday, November 14, 2016

पीएम मोदी के नोदबंदी के फैसले को चीनी मीडिया ने सराहा!

नई दिल्ली: मोदी सरकार के फैसले से देश का विपक्ष भले ही खुश ना हो लेकिन चीन से एक अच्छी खबर आयी है. चीनी मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है. मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि बड़े नोटों को बंद करने का फैसला अचानक और चौंकाने वाला था.
हालांकि अखबार इ्स कदम को भ्रष्टाचार औऱ कालाधन रोकने के लिए नाकाफी भी बताया. अखबार ने लिखा कि इसके भारत को चीन के भ्रष्टाचार विरोधी कदमों से सबक लेना चाहिए. अखबार ने लिखा कि अधिकांश गैर कानूनी काम के लिए नकद में लेन-देन होता है और इसके लिए 500 और 1000 जैसे बड़े नोटों का इस्तेमाल होता है. यह भारत के कैश सर्कुलेशन का करीब 80 फीसदी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में चर्चा का माहौल है. भारत के इस कदम को देखते हुए पाकिस्तान में भी बड़े नोटों को बंद करने की मांग धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है. आपको बता दें पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट 5000 रुपये का है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

इंटेलिजेंस का सरकार को अलर्ट, हालात नहीं सुधरे तो स्थिति हो जाएगी विस्फोटक

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बंदी पर केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि 48 घंटे में करेंसी सप्लाई के हालात नहीं सुधरे तो ये कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.
राज्यों ने भी केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अगर एक दो दिन में हालात न सुधरे तो बैंक और एटीएम के बहार स्थिति को संभालना मुश्किल हो सकता है.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्व, जिनका सरकार के फैसले से नुकसान हुआ है, जनता को उकसाने में लगे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, यूपी, पंजाब, मध्यप्रदेश , झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौके को भुनाने में लगे हुए हैं.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट में नक्सली इलाकों और जम्मू कश्मीर में बैंक और एटीएम से कैश लुटे जाने की आशंका जताते हुए पुख्ता सुरक्षा देने की बात कही गई है. राज्यों की माँग है कि आपात सेवाओं और शादी, इलाज बुजुर्गों के लिए तत्काल विशेष इंतजाम किए जाएं.
खुफिया रिपोर्ट के बाद सरकार और गृह मंत्रालय हरकत में है. आला अधिकारियों की टीम ने राज्य पुलिस प्रमुखों से फोन पर बात कर हालात की समीक्षा की. वित्त मंत्रालय और बैंकों को भी खतरे की रिपोर्ट भेजी गई.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

कैश निकालने, जमा करने में दिक्कतः ये 10 बातें करेंगी सारी परेशानी दूर

नई दिल्लीः 500-1000 के नोटों की नोटबंदी होने के बाद देश के ज्यादातर लोग एटीएम और बैंकों के बाहर लाइनों में दिख रहे हैं. इस समय लोगों को कुछ कन्फयूजन भी है कि पुराने नोट कब तक और कहां चलेंगे, एटीएम से कितना निकालें, बैंक में कितना जमा और एक्सचेंज करें वगैरह-वगैरह. यहां 10 पॉइंट्स में जानिए कि आपकी परेशानियों को कम करने के लिए कौनसे ऐलान हुए हैं जिनसे आपकी दिक्कतें बेहद आसान हो जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार लोगों की परेशानियों को समझते हुए रोज नए-नए ऐलान कर रही है जिनसे आपको आसानी से कैश मिल सके और आपके खर्चे चल सकें.
1. अब 24 नवंबर को रात 12 बजे तक अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, रेलवे, एयरलाइंस, पेट्रोल पंप, मेट्रो, एएसआई स्मारक में पुराने नोट चलेंगे. इसके अलावा पानी-बिजली के बिल भरने में, डेयरी से दूध खरीदने में और शवदाह गृह में भी 24 नवंबर तक 500 और हजार के नोट लिए जाएगें. वहीं निजी बिजली कंपनियों के बिलों के लिए भी पुराने नोट 24 नवंबर तक लिए जाएंगे. यही नहीं देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 18 नवंबर की आधी रात तक टोल टैक्स नहीं वसूले जाएंगे.
2. सरकार ने जनता का ख्याल करते हुए एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट और बैंक से नोटों के एक्सचेंज (अदलाबदली) की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से कैश निकालने की सीमा भी 2000 से बढा कर 2500 रुपये कर दी गयी है. यानी एक कार्ड पर एक एटीएम से 2000 की जगह 2500 रुपये मिल पाएंगे. फिलहाल ये सुविधा रेकैलिब्रेटेड एटीएम पर ही मिल सकेगी.
3. अवैध करार किए जा चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4000 से बढा कर 4500 रुपये कर दी गई है. इसमें अब 2000 रुपये के नए नोट के साथ 500 रुपये के नए नोट भी मिलेंगे.
4. बैंक काउंटर से 1 हफ्ते में पैसे निकालने की लिमिट को 20,000 से बढा कर 24,000 रुपये कर दिया गया है साथ ही खिड़की से 1 दिन में अधिकतम 10,000 रुपये की पैसे निकालने की सीमा को खत्म किया गया.
5. बैंकों से बुजुर्गो के लिये अलग व्यवस्था करने को कहा गया है जिसके तहत अब बैंकों बुजुर्गो और दि्व्यांगो के लिए अलग लाइन का सिस्टम करेगा ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी ना हो. इसके साथ ही पेंशनरों के लिये सालाना जीवन प्रमाण पत्र सौंपने का समय भी जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. पेंशनभोगियों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि नवंबर से बढा कर 15 जनवरी 2017 कर दी गयी है. अब पेंशन लेने वाले बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र अगले साल जनवरी तक जमा करा सकेंगे.
6. पुराने नोटों के माध्यम से केंद्रीय भंडारों जैसे सहकारी ग्राहक बिक्री केंद्रों और अदालती शुल्क का वैलिड आईडी के साथ पेमेंट किया जा सकता है. लेकिन अगर आप बिल भरने की सोच रहे हैं तो सिर्फ मौजूदा बिल के लिए ही इन पैसों का इस्तेमाल कर सकेंगे एडवांस बिलों के लिए नहीं.
7. एटीएम से कल से 2000 रुपये का नोट मिल पाएगा तो आपको कम समय में ज्यादा कैश निकालने का मौका मिलेगा. 100 के नोटों की जगह 2000 के नोटों से एटीएम से जल्दी और ज्यादा कैश मिल पाएगा.
8. ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्‍धता बढ़ाई जाएगी. वहां बैंकों और डाकघरों में कैश बढ़ाया जाएगा.
9. रिजर्व बैंक टास्‍क फोर्स बनाएगा जिससे बैंकों में कैश की दिक्कतों को दूर करने के फौरन उपाय किए जाएंगे.
10. माइक्रो एटीएम की संख्‍या बढ़ाई जाएगी और माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

यहां जानें ATM में पैसे की कमी क्यों है और कब खत्म होगा संकट

नई दिल्ली: एक तरफ देश लाइन में खड़ा है तो दूसरी तरफ सरकार कह रही है कि लोगों की परेशानी बस कुछ दिन की है. सरकार का कहना है कि नोटबंदी की वजह से बैंक औऱ एटीएम में लोगों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 2 हफ्ते और लग सकते हैं.
ATM से पैसे निकालने के लिए लगी है भीड़
हम आपको बताते हैं कि इतना वक्त लगने की वजह क्या है, आखिर क्यों एटीएम में पैसे की कमी हो रही है. पिछले दो दिनों में हर शहर में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली और जानकारों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे. इसकी वजह है एटीएम में पैसे कम हैं और लोग ज्यादा.
ATM से 100-100 के नोट ही निकल रहे हैं
एटीएम में फिलहाल सौ-सौ के ही नोट भरे जा रहे हैं. एक एटीएम में चार कैसेट यानी खांचे होते हैं जिसमें नोट भरे जाते हैं. हर कैसेट में ढाई हजार नोट डाले जाते हैं. यानी एक एटीएम में एक बार में दस हजार नोट भरे जाते हैं. आजकल 100-100 के नोट डाले जा रहे हैं इसलिए एक एटीएम में ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये डाले जा सकते हैं.
पहले दो दिन कैश रहता थाअब सिर्फ दो घंटे
जानकारों के मुताबिक, पहले किसी एटीएम में जो कैश दो दिनों तक चलता था, वो अब 100-100 के नोट होने की वजह से दो घंटे में ही खत्म हो जा रहा है, इसीलिए लंबी लंबी लाइन लग रही है. ये समस्या तभी खत्म होगी जब एटीएम में 500 और 2000 के नए नोट डाले जाएंगे.
नए नोट डालने में अभी 2-3 हफ्ते लग सकते हैं
अलग अलग बैंकों के एटीएम चलाने वाली कंपनी एनसीआर इंडिया के एमडी नवरोज दस्तूर का कहना है कि इस काम में 15 से 20 दिन लग सकते हैं. दरअसल नए नोट का साइज ही सबसे बड़ी समस्या है. अब इसी साइज में छोटे नोट को डालने के लिए इस तरह दिख रहे कैसेट का साइज घटाना पड़ेगा. ये काम हर एटीएम में जाकर ही होगा. जो सोमवार से शुरू होगा.
गोपनीयता की वजह से पहले बदलाव नहीं हुए- जेटली
एटीएम चलाने वाली कंपनी के एमडी नवरोज के मुताबिक, उनके हजार से ज्यादा इंजीनियर दो हफ्ते के भीतर देश भर में चल रहे एटीएम में ये बदलाव कर देंगे. लेकिन तब तक दिक्कत बनी रहेगी. सरकार ने भी सफाई दी है कि अगर नोटों को रखने वाले कैसेट के साइज पहले बदले जाते तो गोपनीयता भंग हो जाती और नोट बदलने की खबर लीक हो सकती थी, इसलिए ये कदम पहले नहीं उठाया जा सकता था.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

LIVE: बैंक-ATM के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें, RBI की अपील- बार-बार पैसे निकाल कर घर में न रखें

नई दिल्ली: आज रविवार है यानी छुट्टी का दिन. लेकिन देश के लाखों लोगों के लिए छुट्टी का दिन होते हुए भी आज आराम का दिन नहीं है. क्योंकि आज भी बैंक खुले हैं और जिन लोगों ने पिछले तीन दिनों में अपने पुराने नोट नहीं बदलवाए हैं या फिर एटीएम से कैश नहीं निकाल पाए हैं वो आज फिर ये कोशिश कर रहे हैं.
IVE UPDATES
  • बैंक के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए RBI ने लोगों से अपील की है कि बार-बार पैसे निकाल कर घर में न रखें. देश में नोट की कोई कमी नहीं है. इसलिए जब जरूरत हो तभी पैसा निकालें.
  • बैंकों में नोट बदलने और पैसा लेने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में एबीपी न्यूज़ से आज कई बैंकों के मैनेजर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कैश न होने के वजह से लोगों को चेक से 5000 रुपए ही दिए जा रहे हैं. हालांकि उनका यह भी कहना है कि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
  • बैंको में नोट बदलने और निकालने के लिए सुबह से बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गई है. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 4 बजे से ही लोग लाईन में खड़े हैं. बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के लिए कल देशभर में लोग लाइन में लगे रहे. हालत ये है कि कई जगहों पर रात में लोग सोने के बजाय एटीएम की लाइनों में खड़े रहे.
  • रविवार का दिन होने की वजह से आज बैंकों के बाहर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है.  कई इलाकों में कल दिन भर लोग एटीएम में लाइन लगाए रहे तो रात के वक्त पैसा निकालने के लिए लोग घंटों इधर से उधर भटकते रहे.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल
वाराणसी के रवींद्र पुरी इलाके में पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय के ठीक बंगल में स्थित एसबीआई के एटीएम पर रात तीन बजे भी 50 लोगों से ज्यादा लोगों की लाइन देखने को मिली. लोग दिन में पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. लिहाजा ये लोग रात को लाइन में लगकर पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे.
लोगों ने वाराणसी में पीएम मोदी को कोसा
पैसे बदलने आए लोगो ने समय से पहले काउंटर बंद करने और पैसे नहीं दिए जाने का आरोप लगाया. पैसे नहीं बदले तो इन्होंने स्थानीय सांसद और पीएम मोदी को भी जमकर कोसा. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ये घंटों लाइन में खड़ी रहीं, लेकिन जब काउंटर तक पहुंची तो काउंटर में मौजूद सरकारी बाबू ने पैसे खत्म होने की बात कहकर वापस भेज दिया.
मुंबई में भी काम नहीं कर रहे हैं कई एटीएम
मुंबई में अभी भी सारे एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. किसी को भी कैश निकालने के लिए कम से कम 4 से 5 एटीएम में भटकना पड़ता है. जो काम नहीं कर रहे होते हैं और जहां पैसा होता है वहां इतनी लंबी लाइन जो किसी को भी परेशान कर दे.
जो लोग पैसा निकान चुके हैं वो भी परेशान हैं
परेशान सिर्फ वो नहीं है जो पैसा नहीं निकाल पा रहे है. दिक्कत उन लोगों की भी है जो बैंक में लाइन लगकर पैसा निकाल चुके है. इन लोगों को बैंक से मिले पैसे में 2000 के नए नोट मिले हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है जब देश में 100-100 के नोटों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो 2000 के नोट का खुला कौन देगा. यानी जेब में पैसे होते हुए भी ऐसे लोग मारे मारे फिर रहे हैं.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें