Monday, November 14, 2016

पीएम मोदी के नोदबंदी के फैसले को चीनी मीडिया ने सराहा!

नई दिल्ली: मोदी सरकार के फैसले से देश का विपक्ष भले ही खुश ना हो लेकिन चीन से एक अच्छी खबर आयी है. चीनी मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है. मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि बड़े नोटों को बंद करने का फैसला अचानक और चौंकाने वाला था.
हालांकि अखबार इ्स कदम को भ्रष्टाचार औऱ कालाधन रोकने के लिए नाकाफी भी बताया. अखबार ने लिखा कि इसके भारत को चीन के भ्रष्टाचार विरोधी कदमों से सबक लेना चाहिए. अखबार ने लिखा कि अधिकांश गैर कानूनी काम के लिए नकद में लेन-देन होता है और इसके लिए 500 और 1000 जैसे बड़े नोटों का इस्तेमाल होता है. यह भारत के कैश सर्कुलेशन का करीब 80 फीसदी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में चर्चा का माहौल है. भारत के इस कदम को देखते हुए पाकिस्तान में भी बड़े नोटों को बंद करने की मांग धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है. आपको बता दें पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट 5000 रुपये का है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment