नई दिल्ली: दिल्ली और मुंबई समेत उत्तर भारत में 14 नवंबर को बैंकों की छुट्टी रहने के बाद आज बैंकों के खुलने का दिन है. आप बैंक जाकर एक दिन में साढ़े चार हजार रुपये तक पुराने नोट बदल सकते हैं. साथ ही 24 हजार रुपये तक बैंक से निकाल भी सकते हैं.
पैसे निकालने को लेकर और क्या क्या बदल गया है
- गुरुनानक जयंती की एक दिन की छुट्टी के बाद आज सभी सरकारी और निजी बैंक खुलेंगे, सिर्फ एटीएम से ही नहीं आप बैकों से भी पैसे निकाल पाएंगे. आज से आप बैंक के काउंटर से एक दिन में 4,000 के बजाय 4,500 रुपए के पुराने नोट बदल सकते हैं.
- बैंक से एक हफ्ते में पैसा निकालने की सीमा 20,000 से बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा बैकों से एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपए निकालने की सीमा भी खत्म कर दी गई है.
- आज से बैंक आपको पुराने नोट बदलने या नकद निकासी पर छोटे नोट यानि 10, 20 और पचास रुपये भी देगी, ताकि बाजार में छुट्टे की कमी दूर हो.
- इसके अलावा 3 महीने से पुराने करंट अकाउंट्स वाली कारोबारी इकाइयों के लिए निकासी सीमा भी बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है ताकि वे अपने कर्मचारियों को वेतन दे सकें.
- बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग कतारें भी लगेंगी. इसके अलावा नकदी बदलने और ख़ातों से पैसा निकालने-डालने की कतार भी अलग होंगी.
एटीएम में तकनीकी सुधार का काम जारी
उधर, एटीएम में भी जरूरी तकनीकी सुधार के लिए सरकार और आरबीआई ने पूरी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि एटीएम से पांच सौ और दो हजार रुपये के नए नोट की डिलीवरी शुरु हो जाए. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर की अध्यक्षता में एक स्पेशल टीम इस काम पर करीब नजर बनाए हुए है. पीएम मोदी भी बड़े अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.
एटीएम से 500, 2000 के नोट मिलने शुरू
खबर मिल रही है कि मुंबई, दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में एटीएम से पांच सौ और दो हजार के नोट निकलने शुरू भी हो चुके है. सरकार ने ज्यादा घनी आबादी वाले इलाकों और दूरदराज के इलाकों में माइक्रो एटीएम की तैनाती शुरू कर दी है, ताकि किसी को नकदी की दिक्कत नहीं हो.
अगर आप अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें