Friday, November 11, 2016

पेट्रोल पंप पर भीड़, खुल्ले पैसों के कारण परेशान हो रहे हैं कर्मचारी और कस्टमर!

नईदिल्लीः बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने का असर आज सुबह साफ दिखाई दे रहा है.
सुबह से पेट्रोल पंप पर भीड़ जुटी है. लेकिन 500 और 1000 के खुल्ले न होने पर सीएनजी और पैट्रोल पम्प पर कर्मचारी और कस्टमर सभी परेशान हो रहे हैं.
पैट्रोल पम्प और सीएनजी पम्प पर खुल्ले पैसों की समस्या साफ देखने को मिल रही है.
कस्टमर का कहना है सरकार का फैसला अच्छा है लेकिन ये अचानक लिया गया है. सरकार को पहले तैयार होना चाहिए था. अब जिसके पास 1000, 500 के ही नोट है वो दो दिन क्या करें, शुरू में 4000 ले सकते है उससे क्या होगा? लोगों का कहना है कि पैट्रोल भरवाने आए हैं अब नहीं है खुल्ले पैसे. स्कूटर में 200,400 का पैट्रोल भरवाना है लेकिन पैट्रोल पम्प वाले खुल्लेन पैसे नहीं होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहे.
वहीं पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास खुल्ले पैसे खत्म हो गए है, लोग 100 का पैट्रोल भरवाकर 500 का नोट दे रहे है.
इसी तरह सीएनजी पम्प पर परेशानी है, असल में पैट्रोल की तरह सीएनजी 500 या 1000 की नहीं भरवाई जा सकती सिलेंडर के हिसाब से 250,300 रुपए की सीएनजी ही अमूमन आती है ऐसे में लोग 500 का नोट दे रहे है और सीएनजी कर्मचारी वालों का कहना है कहां से लाए खुल्ले सब 500, 1000 का दे रहे हैं खुल्ले नहीं है उनके पास.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

नोट बैन के बीच वेस्टर्न रेलवे ने इन क्लास की वेटिंग टिकट बुकिंग पर लगाई पाबंदी

नई दिल्लीः वेस्टर्न रेलवे ने रेलवे में वेटिंग टिकट पर पाबंदी लगाई है. वेस्टर्न रेलवे के फर्स्ट और सेकेंड क्लास एसी के वेटिंग टिकट बुक कराने पर पाबंदी लगा दी है. रेलवे में काला धन खपाने से रोकने के लिए ये कदम उठाया है. पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी लेकिन रेलवे के लिए 11 नंवबर तक टिकट बुक कराने के लिए 500-1000 रुपये के नोटों के इस्तेमाल को जारी रखा.
दरअसल माना जा रहा है कि रेलवे में टिकट बुक कराने के जरिए लोग 500-1000 रुपये के नोट खपा रहे हैं और वेटिंग टिकट बुक करा रहे हैं. बाद में इन टिकटों को कैंसिल कराकर अकाउंट में पैसा वापस आ जाएगा. इस तरह 500-1000 रुपये के नोट खपाने और पैसा वसूलने की लोगों की कोशिशों पर भी सरकार ने रोक लगा दी है.
इस फैसले के तहत 13 नवंबर से आगे के वेटिंग लिस्ट के टिकट बुक नहीं किए जाएंगे. इस फैसले के तहत आज और कल वेटिंग टिकट की बुकिंग नहीं की जाएगी. फिलहाल ये रोक 2 दिन के लिए ही लगाई गई है.
इससे पहले एडवांस रेल टिकट बुकिंग को लेकर विजिलेंस विभाग ने सरकार को आगाह किया था. विजिलेंस विभाग को शक है कि इस तरीके से कालाधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है.
विजिलेंस विभाग ने खासतौर पर राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के टिकट बुकिंग पर नज़र रखने के लिए कहा है. दो से तीन महीने के एक साथ कई एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग कराने वालों पर विजिलेंस विभाग नजर भी रख रहा है. विजिलेंस विभाग को शक है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग लिस्ट का टिकट बुक कर रहे हैं.



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

ग्रेटर नोएडा में तीन महिलाओं के साथ गैंग रेप

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तीन महिलाओं के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. महिलाओं के साथ कुछ कथित लुटेरों ने गैंग रेप किया और साथ ही उनके घर में लुटपाट भी की.
पुलिस ने बताया कि कल रात करीब साढ़े बाररह बजे लुटेरों ने घरों में लुटपाट करने के साथ तीन महिलाओं से रेप भी किया. ग्रेटर नोएडा की एसपी सुजाता सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

बड़ा तोहफाः जितने चाहें करें एटीएम से ट्रांजेक्शन, बैंकों ने सरचार्ज खत्म किया

नई दिल्लीः 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500-1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किया और इसके साथ ही एटीएम से 1 दिन में पैसा निकलने की लिमिट भी 2000 रुपये तय कर दी. 9-10 नवंबर को एटीएम से भी कैश निकालने पर रोक लगी थी. आज भी कुछ एटीएम से पैसे नहीं निकल पाए क्योंकि सारे एटीएम पर बैन नहीं था. लेकिन कल से देश के सारे एटीएम चालू हो जाएंगे और आप एटीएम मशीन से 2000 रुपये रोजाना निकाल पाएंगे. ऐसे में आपको बैंकों ने एटीएम से जुड़ी एक बड़ी राहत दी है और एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करने पर ली जाने वाली फीस माफ कर दी है. जैसा कि आप जानते हैं कि फिलहाल कुछ दिनों तक आप एटीएम से 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं और ज्यादातर एटीएम में अभी 100 और 500 रुपये के नए नोट ही निकल पाएंगे तो ऐसे में आपको 1 महीने में ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पड़ सकते हैं.
एक दिन में 2000 रुपये से ज्यादा ना निकाल पाने की वजह से अगर आपको रोजाना 2-2000 रुपये निकालने पड़ेंगे तो आप महीने में कितनी भी स्वाइप करें आपको फीस नहीं देनी पड़ेगी. अभी तक के नियमों के मुताबिक अगर आप अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार पैसा निकालते हैं तो कोई फीस नहीं लगेगी और दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में 3 ट्रांजेक्शन या कैश विदड्रॉल के ऊपर कोई फीस नहीं है. इसके ऊपर अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको कुछ फीस प्रति ट्रांजेक्शन देना पड़ता था.
आपके फ्री ट्रांजेक्शन पूरे होने के बाद आप एटीएम से कैश निकालते थे तो आपको 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और सर्विस टैक्स देना पड़ता था. पीएनबी और आईडीबीआई बैंक में सर्विस टैक्स नहीं लगता है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

मुलायम की मोदी से गुहार, नोट बंद करने के फैसले को एक हफ्ते तक टालें

लखनऊ: 500 और 1000 रुपये के नोट पर बंद करने के मोदी सरकार के फैसले पर चोट करते हुए मुलायम सिंह ने यादव ने कहा कि इससे कालाधन वसूलने के बजाय देश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. मुलायम सिंह ने पीएम मोदी से अपील की है कि सरकार अपने इस फैसले को कम से कम एक हफ्ते के लिए टाल दे.
दिलचस्प बात ये है कि मुलायम से पहले उनकी धूर विरोधी और बीएसपी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की और इसे आर्थिक इमरजेंसी करार दिया.
मुलायम सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस फैसले से आम जनता को अपनी ज़रूरत का सामान नहीं मिल रहा और सभी बाजार बंद हैं.
जनता की परेशानियों का जिक्र करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, “हॉस्पिटल में ऑपरेशन और इलाज बंद है. हर तरफ-अफरा तफरी मची है. अस्पतालों में त्राहि त्राहि है. हज़ारों शादियां रुक गई हैं, जबकि भाजपा को चुनाव दिखाई दे रहा है.”
हालांकि, मुलायम ने ये जरूर कहा कि वो मोदी के इस फैसले के साथ हैं, लेकिन थोड़े वक्त के लिए राहत दी जाए. उनका तर्क था कि देश की उन करोड़ों महिलाओं को राहत दी जाए जो पाई-पाई जोड़ कुछ पैसा जमा करती हैं. उनकी मांग थी कि एक महिला को कम से कम 5 लाख जमा करने की छूट हो.
आपको बता दें कि सरकार ने एलान किया है कि अगर कोई शख्स 2.5 लाख रुपये जमा करता है तो सरकार उससे पूछताछ नहीं करेगी, लेकिन उसके बाद की रकम पर इनकम टैक्स डिपार्टेमेंट उनसे हिसाब करेगा और अगर कालाधन हुआ तो 200 फीसदी का जुर्माना लेगगा.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

LIVE: बदले जा रहे हैं 500, 1000 के नोट, देशभर में बैंको के बाहर भारी भीड़

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आज से न सिर्फ पुराने नोट बदले जा रहे हैं बल्कि 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो गया है. आज बैंकों और ग्राहकों दोनो के लिए बड़ा अहम दिन हैं. पुराने नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचने वाले लोगों को कम से कम दिक्कत हो इसके लिए बैंकों की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है. समय से पहले ही देशभर में अलग-अलग बैंको पर लोगों की भारी लाइन देखने को मिली है.
LIVE UPDATES:
नोट बंद के फैसले पर आज मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘सबसे बड़ी लड़ाई सपा ने लड़ी. हम कालाधन के खिलाफ हैं, नहीं चाहते हैं कि चुनाव में कालाधन लगे.’



अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

नए नोट बांटने की ट्रेनिंग से लौट रहे SBI के सात कर्मचारियों समेत आठ की मौत

कानपुर: शहर के ग्रामीण इलाके बिधनू में नये नोट बदलने की ट्रेनिंग कर लौट रहे स्टेट बैंक आफ इंडिया के सात कर्मचारियों तथा वैन ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गयी . यह सभी स्टेट बैंक के कर्मचारी थे और मारूति वैन से घर लौट रहे थे तभी एक कंटेनर ने इनकी वैन को टक्कर मार दी जिसके बाद वैन सड़क किनारे नाले में गिर पड़ी और बाद में कंटेनर भी उस पर गिर पड़ा .
कानपुर के एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने बताया कि आज रात करीब साढ़े बारह बजे घाटमपुर की तरफ से स्टेट बैंक आफ इंडिया के कर्मचारियों को लेकर एक मारूति वैन कानपुर लौट रही थी . यह सभी बैंक अधिकारी कर्मचारी पुराने नोट को नये नोट से बदलने की ट्रेनिंग घाटमपुर से लेकर लौट रहे थे . तभी बिधनू के बिनगवां के पास वैन को सामने से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके बाद मारूति वैन पास के एक नाले में जा गिरी . इसके बाद कंटेनर भी अनियंत्रित होकर इस वैन पर जा गिरा .
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उसने कंटेनर को हटवा कर वैन को निकाला लेकिन तब तक उसमें सवार सभी आठ लोगो की मौत हो चुकी थी.
उन्होंने बताया कि मरने वालो में स्टेट बैंक की एक शाखा के मैनेजर रूपेंद्र सिंह, अन्य बैंक कर्मचारी नवीन श्रीवास्तव, सोहन लाल शुक्ला, अशोक तिवारी, उत्तम कुमार, अजय तिवारी, राहुल व वैन का ड्राइवर भरत लाल शामिल था . इन सबकी उम्र 35 से 45 साल के बीच थी . आज सुबह करीब तीन बजे इन सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया .
एसएसपी ने बताया कि शवों की पहचान बैंक की एक अन्य कर्मचारी सुनीता तिवारी ने की जो कि वैन के पीछे पीछे अपनी कार से आ रही थी . वैन को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया . उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी . इस बीच कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है .
कुलहरी के मुताबिक सभी बैंक कर्मचारियों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये गये है तथा बैंक के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है .


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

नए डिजाइन के साथ फिर आएंगे एक हजार के नोट

नई दिल्ली: आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज से 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने शुरू हो गए हैं और साथ ही 2000 के नए नोट भी बाजार में आ गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने ये भी ऐलान किया है कि नए डिजाइन के साथ फिर एक हजार के नोट जारी किए जाएंगे.
आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया है कि कड़े सुरक्षा उपायों, नये रंगों की छपाई के साथ 1,000 रपये का नया नोट अगले कुछ महीनों में फिर से चलन में लाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि नया 2,000 रपये का नोट जारी करने पर रिजर्व बैंक की करीब से निगाह रहेगी.
 इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा कि 1000 रूपये के नए डिजाइन पर पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा है जिसमें आऱबीआई के दो तीन लोग शामिल हैं.
आज से पुराने नोट जमा करने और बदलने की प्रक्रिया बैंक में शुरु हो चुकी है. देशभर के विभिन्न बैंकों में इन नोटों को बदलने के लिए लोगों की भारी भीड़ है. इसे लेकर आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 2.5 लाख रुपये से कम की राशि जमा कराने वालों को किसी तरह की परेशानी पेश नहीं आएगी.जेटली ने दो दिवसीय आर्थिक एडिटर्स सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘छोटी जमा राशि पर किसी से सवाल नहीं किए जाएंगे और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.’
उन्होंने कहा, ‘भारी मात्रा में अघोषित पूंजी रखने वाले लोगों को ही मौजूदा कानूनों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि लोगों को शुरुआत में परेशानी हो सकती है लेकिन कुछ समय बाद इस सरकारी नीति से लाभ होगा, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार, काला धन रोकना है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

जरूर देखें: GPS वाले 2 हजार के नोट का सच

नई दिल्ली: दो हजार रुपए के नए नोट की तमाम खूबियां बताई जा रही हैं. अभी ये नोट कुछ ही लोगों के पास पहुंचा होगा लेकिन दावा ये किया जा रहा है कि 2 हजार रुपए के इस नोट में मशीन लगी हुई है. एक ऐसी नैनो चिप लगी हुई जो आपको दिखाई नहीं देगी लेकिन नोट जमीन में भी गाड़ दिए तो भी उसका पता चल जाएगा. 
आखिर क्या है जीपीएस वाले नोट का सच इस नोट को जब आप ट्यूबलाइट की रोशनी में देखेंगे तो आपको नोट में इस जगह पर 2 हजार लिखा हुआ दिखाई देगा जो ऐसे नहीं दिखेगा. लेकिन क्या 2 हजार के इस नए नोट में कोई चिप भी लगी हुई है.. जो आंखों को दिखेगी नहीं.
2 हजार के इस नोट में इस जगह पर सुरक्षा का धागा है जिसमें आऱबीआई, भारत 2000 छपा हुआ है जब आप इस नोट को टेढ़ा करेंगे तो ये धागे का रंग हरे से नीला होता जाएगा. लेकिन क्या इसमें कोई ऐसे सेंसर लगाए गए हैं जो देश के किसी भी हिस्से में.. पहाड़ से लेकर मैदान तक.. और बीहड़ से लेकर भीड़भाड़ तक नोट की लोकेशन का पता बता देंगे.
जल्द ही एटीएम और बैंक तक पहुंचने वाले इस नोट में इस खाली जगह पर महात्मा गांधी और 2000 का वाटरमार्क होगा. लेकिन क्या इसके अलावा इस नोट में नैनो जीपीएस चिप लगाई गई है जो जमीन से 120 मीटर नीचे तक नोट अगर गाड़ दिए जाएं तो सरकार उसको भी खोद लाएगी.
ये तमाम सवाल इसलिए क्योंकि 2 हजार का नया नोट बाजार में आने के साथ ही फेसबुक पर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है.
अब तक किसी नोट में ऐसी कोई चिप नहीं थी. लेकिन मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि नए नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी है. ये चिप क्या होती है? लगी है या नहीं लगी है? और अगर लगी है तो नोट में किस जगह पर लगी है? और क्या उस चिप को निकाला नहीं जा सकता या? फिर उसकी नकल कर नकली नोट नहीं बनाए जा सकते हैं?
इन तमाम सवालों का जवाब देंगे लेकिन सबसे पहले देखिए वो मैसेज जो बहुत तेजी से देश के करोड़ों मोबाइल तक पहुंच चुका है-
इस मैसेज में लिखा है- काले धन को छुपा कर रखने वालों.. आपके इलाज की तैयारी चल रही है. ये तो आप जानते हीं है पर अब सरकार स्वदेशी नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इस बीमारी को हमेशा के लिए खत्म करने की तैयारी में है. 2000 के नोट में एनजीटी लगा है यानि नैनो जीपीएस चिप. ये चिप सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगी. इसको किसी पावर की जरूरत नहीं होगी और ये केवल सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करेगा. हर नोट पर अलग नंबर की जानकारी भी रहेगी. जिससे किस जगह कितने पैसे हैं ये भी पता चल जाएगा.
और सबसे बड़ा चौंकाने वाला दावा ये है कि जमीन के अंदर 120 मीटर तक की गहराई तक सिग्नल मिलेंगे. यानि पैसा गाड़ कर रखने वालों की खैर नहीं. दावा है कि ये जो हरे रंग की लाइन दिख रही है यहीं पर वो नैनो जीपीएस चिप भी लगी हुई है.
फेसबुक पर हर रोज नया दावा होता है लेकिन ये दावा चौंकाने के साथ-साथ बड़ा इसलिए है क्योंकि ये पूरे देश के साथ जुड़ा है इस दावे का सच सामने आना जरूरी है क्योंकि 2 हजार का नोट हर घर का हिस्सा बनने वाला है. इसलिए हर इंसान ये जानना चाहता है कि सरकार बैंगनी और सफेद रंग का 2 हजार रुपए का जो नया नोट ला रही है क्या वाकई उसमें कोई जीपीएस चिप लगी हुई है.
इस खबर का सच जानने के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट से पूछा क्या नोट में चिप लगाना मुमकिन है? हमने फिजिक्स के प्रोफेसस से पूछा क्या वाकई नैनो जीपीएस तकनीक बिना पावर के काम करती है? हमने विज्ञान के जानकारों से पूछा कि जीपीएस और नैनो जीपीएस तकनीक के बीच फर्क क्या होता है? इन तमाम सवालों का जवाब हम आपको देंगे लेकिन सबसे पहले आप जान लीजिए कि जीपीएस से क्या हो सकता है?
जीपीएस यानि ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम आप हर रोज करते हैं जब आप अपने मोबाइल पर कैब बुक करते हैं.. किसी जगह का पता ढूंढते हैं.. जीपीएस डिवाइस से सिग्नल मिलते हैं जो मैप पर उस जगह को दिखाती है.. ट्रेन, जहाज, सेना विज्ञान हर जगह इसका इस्तेमाल होता है लेकिन अब सवाल ये है कि नैनो जीपीएस चिप क्या है और इससे कितनी अलग है. तकनीक का पता तो चल गया लेकिन दावा है कि नैनो चिप बिना किसी पावर के काम करेगी. मतलब नोट में पावर की तो कोई व्यवस्था नहीं है.. तो फिर ये चिप काम कैसे करेगी.. क्या नैनो जीपीएस की ऐसी कोई तकनीक है जो बिना पावर के काम करती हो? लेकिन इंडियन सेलुलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू के मुताबिक नोट के अंदर चिप लगाना मुमकिन है.
सरकार को 2 हजार का एक नोट छापने में 3 रुपए 17 पैसे का खर्च आएगा. और अगर सरकार ऐसी कोई चिप नोट में लगाने की कोशिश करती है तो हर नोट पर चिप लगाने के लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे जो बहुत महंगा सौदा साबित होगा. सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात जब देश के नाम संबोधन करते हुए 500 और हजार के नोट बंद करने का एलान किया उसके बाद रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने तमाम सवालों का जवाब देते हुए नोट के बारे में जानकारी दी थी लेकिन किसी ने ऐसी किसी चिप का कोई जिक्र नहीं किया था.
उसके बाद अगले दिन यानि बुधवार को हर अखबार में रिजर्व बैंक ने नए नोट का विज्ञापन जारी किया. विज्ञापन में नए नोट के बारे में 17 प्वाइंट बताए गए हैं. नोट में स्वच्छ भारत अभियान से लेकर मंगलयान तक के लोगों की जगह बताई गई है लेकिन इन 17 प्वाइंटर में कहीं किसी चिप का कोई जिक्र नहीं किया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 हजार के नए नोट में ऐसी कोई नैनो जीपीएस चिप नहीं लगी हुई है. अगर वाकई कोई चिप इसमें लगी होती तो सरकार क्यों छिपाती. इस सवाल का जवाब भी शाम को 5 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. जेटली ने साफ-साफ कहा कि ये खबर कहां से आई वो नहीं जानते. इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा ये मैसेज झूठा साबित हुआ है.

घोषित आय से ज्यादा पैसे बैंक में जमा किए तो लगेगा 200 प्रतिशत जुर्माना

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आज से न सिर्फ पुराने नोट बदले जाएंगे बल्कि 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो जाएंगे. बैंक में ढाई लाख तक रुपये जमा करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
लेकिन अगर आप ढाई लाख से ज्यादा पैसे अपने अकाउंट में जमा कर रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि सरकार की उस पर नजर है और आपके आयकर रिटर्न से उस अमाउंट को मैच करेगी. अगर पैसों में मिसमैच होता है तो आपको 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है. मतलब ये है कि अगर अगर जमा की गई राशि ढ़ाई लाख से ज्यादा है और वो आपकी घोषित आय के मुताबिक नहीं है तो इसे आयकर चोरी का मामला माना जाएगा. इसके बाद आपको टैक्स के अलावा 200 प्रतिशत जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कल सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ’10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में हर बैंक खाते में 2.5 लाख रुपये की सीमा से अधिक की सभी नकदी जमाओं की रपट हमें मिलेगी.’ अधिया ने कहा,‘आयकर विभाग इन जमाओं का मिलान जमाकर्ता के आयकर रिटर्न से करें. उचित कार्रवाई की जा सकती है.’ खाताधारक द्वारा घोषित आय और जमाओं में किसी तरह की विसंगति को कर-चोरी का मामला माना जाएगा.
अधिया ने कहा कि उन छोटे कारोबारियों, गृहिणियों, कलाकारों व कामगारों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है जिन्होंने कुछ नकदी बचाकर घर में रखी हुई है. अधिया ने कहा कि इस तरह के लोगों को आयकर विभाग की जांच आदि के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों को 1.5 लाख या दो लाख रुपये तक की छोटी जमाओं को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि राशि तो कराधान योग्य आय के दायरे में नहीं आती. इस तरह के छोटी जमाओं वाले खाताधारक आयकर विभाग से किसी तरह के उत्पीड़न की चिंता नहीं करें.’
लोगों द्वारा आभूषण खरीदे जाने के बारे में उन्होंने कहा है कि जवाहरात खरीदने वालों को पैन नंबर देना होगा.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

हरियाणा के लिए प्रेरित लड़की के साथ बलात्कार

एक 16 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर उसके पड़ोसी और तीन अन्य पुरुषों, जो उसे मंगलवार शाम को बाहरी दिल्ली के बवाना से हरियाणा तक पहुंचे द्वारा बलात्कार किया गया था।
"पड़ोसी तीन अन्य लोगों के साथ-साथ एक सवारी के लिए लड़की ले लिया। रास्ते पर, वे उसके साथ बलात्कार किया और उसे किसी को भी इस मामले का खुलासा करने के लिए नहीं की धमकी दी। पुरुषों फिर उसके घर के पास उसे गिरा दिया, "एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा।
महिला चिकित्सा परीक्षा और एक मामला धारा के तहत 376 दर्ज किया गया है के लिए भेजा गया था। "पड़ोसियों आरोपी के संभावित ठिकानों के बारे में पता करने के लिए पूछताछ की जा रही है," अधिकारी ने कहा।




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

भारत में लॉन्च हुआ BlackBerry DTEK60 और DTEK50,सबसे सेक्योर एंड्रॉयड फ्लैगशिप

नई दिल्ली: कनाडाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी ब्लैकबेरी ने आज राजधानी नई दिल्ली में अपने दो लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK50 और DTEK60 लॉन्च किए. भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपये औ 46,990 रुपये है. DTEK50 स्मार्टफोन इस हफ्ते के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं DTEK60 स्मार्टफोन दिसंबर महीने की शुरुआत में बाजार में उपलब्ध होगा.
दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये अब तक के सबसे सेक्योर एँड्रॉयड स्मार्टफोन है.
DTEK60 ब्लैकबेरी का अंतिम स्मार्टफोन है. फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम है. फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है साथ ही टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है. DTEK50 की तरह इस स्मार्टफोन में भी फिजिकल की बोर्ड नहीं है. ये स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 पर चलता है.
DTEK50 के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलेगा. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्ड कोर स्नैपड्रगन 617 साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा कर 2 टीबी तक किया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. दोनो ही कैमरे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, 3G,4G , जीपीएस, एनएफसी जैस ऑप्शन दी गई है.
DTEK50 में 2610mAh की बैटरी दी गई है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

एजेंटों बड़ी कटौती के साथ छोटे नोटों की पेशकश करते हैं



उनका फोन मंगलवार से बज गया है के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 500 ​​रुपये और 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों अब invalid.Currency एजेंट, जो व्यापारियों और अन्य खुदरा कारोबार के लिए छोटे मूल्य वर्ग के नोटों की आपूर्ति कर रहे थे, ने कहा कि 10 रुपये, 20 के लिए मांग , 50 और 100 24 घंटे के भीतर कई गुना बढ़ गई है।असर बुधवार को शहर के बाजारों में दिखाई दे रहा था। ग्राहकों की संख्या में नाटकीय रूप से गिरा दिया।व्यापारी ग्राहकों को माल से मना करने के रूप में वे परिवर्तन नहीं किया था। "कल, मैं पाँच बैंकों से कहा था कि हमें बदल देने के लिए इतना है कि मेरे व्यापार ग्रस्त नहीं है लेकिन वे सब इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में, व्यापारियों कोई विकल्प नहीं है लेकिन मुद्रा एजेंटों से पैसे लेने के लिए है, "संजीव मेहरा, खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा।
हालांकि उच्च मूल्य वर्ग के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, दीवारों शहर में कुछ एजेंटों उन्हें स्वीकार कर रहे थे। एशिया में खारी बावली -इस सबसे बड़े थोक मसाला बाजार में एक मुद्रा परिवर्तक -said है कि वे अपनी दरों में बढ़ोतरी की है के रूप में मांग बढ़ गई है।
"खान मार्केट और करोल बाग से कई व्यापारियों को पहले से ही खरीदा है नोटों के बंडलों हम had.We अब 100 रुपये के नोटों की कमी है," नोट परिवर्तक कहा। उन्होंने कहा कि अब वापस केवल 400 रुपये 500 रुपये के नोट के लिए 480 रुपये पहले के मुकाबले दे रहा है।
बुधवार शाम तक, मुद्रा एजेंटों अवैध नोटों को स्वीकार करने से मना कर रही शुरू कर दिया था। "हम 10 और 20 रुपये के बंडलों है, लेकिन हम नहीं ले रहे 500 रुपये या 1,000 रुपये के नोट," चंदर ने बताया कि एक मुद्रा agent.Traders ने कहा कि अब वे बैंकों ने गुरुवार को फिर से खोलने के लिए इंतजार कर रहे हैं। "मैं एक एजेंट कहा जाता है मुझे कल 50 रुपये का एक बंडल देने के लिए, लेकिन यह उपलब्ध नहीं है। वे अब 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, "अशोक रंधावा, सरोजनी नगर मार्केट में एक व्यापारी ने कहा।
दीवारों शहर भी कई ग्राहकों के लिए इंतजार कर कई बाजारों के फुटपाथ पर बैठे दलालों है। वे पुराने और फटे नोटों खरीदने के लिए और एक कमीशन घटाने के बाद लोगों को नकद वापसी।
ऐसा ही एक टाउट, महेश जैन, फतेहपुरी मस्जिद के पास एक छोटी सी दुकान में, ने कहा कि वह पिछले 40 साल के लिए पुराने नोटों का आदान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अब केवल 300 रुपये के लिए 500 रुपये के नोटों खरीद लेंगे रूप में कहा कि मैं छोड़ दिया पर्याप्त नोटों की जरूरत नहीं है "मैं दर में वृद्धि हुई है। मैं 1,000 रुपये के नोटों लेना बंद कर दिया है के रूप में मैं केवल 20 के करीब 100 रुपये के नोटों को छोड़ दिया है, "उन्होंने कहा।




अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें



बैंक और डाकघरों में आज से बदले और जमा किए जाएंगे पांच सौ और हजार के नोट


नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद से आज बैंकों और ग्राहकों दोनो के लिए बड़ा अहम दिन हैं. पुराने नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचने वाले लोगों को कम से कम दिक्कत हो इसके लिए बैंकों की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है. सबसे बड़ी चिंता इस बात की है बैंकों में कैश की कमी न पड़े इसका इंतजाम करने के लिए हर बैंक में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है.
जानिए कि आज बैंकों ने आपके लिए क्या क्या इंतजाम किए हैं और बैंक जाने पर आपको किन बातों का ध्यान रखना है.
 ये पहले ही बताया जा चुका है कि एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे
 लेकिन अगर आप इससे ज्यादा राशि के पुराने नोट बैंक में जमा करना चाहते हैं तो उस पर कोई रोक नहीं है
 आप अपने साथ अपना कोई पहचान पत्र रखना न भूलें
 इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा.
लोगों की सुविधा के लिए बैंकों की तरफ से कई और बड़े कदम उठाए गए हैं.
– इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे
– SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी
– SBI ने नोट बदलने के लिए सभी शाखाओं में अलग से काउंटर बनाने का एलान भी किया है
– इसी तरह ICICI बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा
– ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ICICI में भी अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जाएंगे
– ICICI और एक्सिस बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फी के किए जा सकेंगे.
साथ ही आज से ही बैंक में 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो जाएंगे.
जाहिर है आज बैंकों में भारी भीड़ हो सकती है. अगर आप इस भीड़ से बचना चाहते हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो आप एक दिन का इंतजार और करें क्योंकि कल से आप एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे.
हालांकि एटीएम से अभी एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे, लेकिन बैंकों की तरफ से इस बात की पूरी तैयारी की जा रही है कि कल से किसी भी हाल में एटीएम में पैसा खत्म न होने पाए.
एटीएम के अलावा लोग पहले की तरह बैंक से सीधे भी पैसा निकाल सकते हैं.
 पहले की ही तरह है चेक बुक या विड्रॉल स्लिप से बैंक से सीधे पैसा निकाला जा सकता है
 हालांकि इसके लिए अभी 10 हजार रुपए प्रतिदिन और एक हफ्ते में 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है, जिसे आगे बढ़ा दिया जाएगा.
 वहीं पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
सरकार की तरफ से बार बार लोगों को ये भरोसा दिया जा रहा है कि वो अपने घर में रखे पुराने नोटों को लेकर परेशान न हों क्योंकि अगले 50 दिनों तक बिना किसी परेशानी के ये सारे नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें