Friday, November 11, 2016

पेट्रोल पंप पर भीड़, खुल्ले पैसों के कारण परेशान हो रहे हैं कर्मचारी और कस्टमर!

नईदिल्लीः बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने का असर आज सुबह साफ दिखाई दे रहा है.
सुबह से पेट्रोल पंप पर भीड़ जुटी है. लेकिन 500 और 1000 के खुल्ले न होने पर सीएनजी और पैट्रोल पम्प पर कर्मचारी और कस्टमर सभी परेशान हो रहे हैं.
पैट्रोल पम्प और सीएनजी पम्प पर खुल्ले पैसों की समस्या साफ देखने को मिल रही है.
कस्टमर का कहना है सरकार का फैसला अच्छा है लेकिन ये अचानक लिया गया है. सरकार को पहले तैयार होना चाहिए था. अब जिसके पास 1000, 500 के ही नोट है वो दो दिन क्या करें, शुरू में 4000 ले सकते है उससे क्या होगा? लोगों का कहना है कि पैट्रोल भरवाने आए हैं अब नहीं है खुल्ले पैसे. स्कूटर में 200,400 का पैट्रोल भरवाना है लेकिन पैट्रोल पम्प वाले खुल्लेन पैसे नहीं होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहे.
वहीं पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास खुल्ले पैसे खत्म हो गए है, लोग 100 का पैट्रोल भरवाकर 500 का नोट दे रहे है.
इसी तरह सीएनजी पम्प पर परेशानी है, असल में पैट्रोल की तरह सीएनजी 500 या 1000 की नहीं भरवाई जा सकती सिलेंडर के हिसाब से 250,300 रुपए की सीएनजी ही अमूमन आती है ऐसे में लोग 500 का नोट दे रहे है और सीएनजी कर्मचारी वालों का कहना है कहां से लाए खुल्ले सब 500, 1000 का दे रहे हैं खुल्ले नहीं है उनके पास.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment