Saturday, November 19, 2016

36 हजार एटीएम चालू, 686 पेट्रोल पंप से मिल रहा है कैश

नई दिल्ली: कैश की किल्लत दूर करने में सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब आज से 36 हजार एटीएम चालू हो गये हैं. सरकार का दावा था कि आज से देश के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर जनता को कार्ड स्वैप कराके कैश दिया जाएगा लेकिन शाम तक जाकर कुछ पंप पर ये सुविधा शुरु हो पाई.
सरकार की तरफ से दावा था कि आज देश के करीब 3043 पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड स्वाइप कराके 2 हजार रुपए मिल पाएंगे. लेकिन दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, भोपाल समेत देश के कई शहरों में एबीपी न्यूज ने जब सुबह पड़ताल की तो पता चला ये सुविधा आज पूरी तरह लागू नहीं हो पाई. शाम 4 बजे के बाद 686 पेट्रोल पंप से कैश मिलने की बात कही गई.
एक पेट्रोल पंप को एक लाख रुपए मिलेंगे. यानी एक पेट्रोल पंप से 50 लोगों को ही पैसा मिल पाएगा.
पेट्रोल पंप से कैश लेने के लिए आपको क्या करना होगा-
 इसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
 जिस तरह से आप कोई सामान खरीदने के लिए डेबिट कार्ड को मशीन में स्वाइप करते हैं, उसी तरह आपको अपना कार्ड स्वाइप करना होगा, जिसके बदले में पेट्रोल पंप की तरफ से 2000 रुपए नगद आपको मिल जाएंगे
 फिलहाल ये सुविधा देश के उन 2500 पेट्रोल पंप पर ही मिलेगी जहां एसबीआई की स्वाइप मशीन लगी होगी
 अगले 3 दिनों में ये सुविधा देश के 20 हजार पेट्रोल पंप पर भी मिलने लगेगी
 अगले 3 दिनों में उन पेट्रोल पंप पर ये सुविधा मिलेगी जहां HDFC, Citibank और ICICI की कार्ड स्वाइप मशीन होगी
 हालांकि एक दिन में एक डेबिट कार्ड से एक बार ही इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा
 बैंक और एटीएम में लाइन कम करने के मकसद से शुरू की जा रही ये सुविधा 24 नवंबर के बाद भी जारी रहेगी


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

कोर्ट ने मानहानि मामले में केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए

अमृतसर: एक स्थानीय अदालत ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए हैं. केजरीवार के साथ-साथ के दो अन्य नेता संजय सिंह और आशीष खेतान के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय किए.
बाद में मजीठिया ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लड़ाई पूरी तरह से एक इंसान के अपने सम्मान के लिए खड़े होने की है. मेरे रूख की आखिरकार पुष्टि हुई.’’ उन्होंने साथ ही दावा किया कि आप के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आरोप तय करना पंजाबियों की भी जीत है जिन्हें उनका सम्मान वापस मिल गया और आप को अब पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि इस साल मार्च में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि पंजाब में ड्रग्स का सारा कारोबार मजीठिया की देखरेख में होता है. मजीठिया द्वारा आप नेताओं के इस आरोपों को लेकर मानहानि का मामला दर्ज है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

पड़ताल: पहले दिन सिर्फ 686 पेट्रोल पंप पर ही मिली कैश की सुविधा

नई दिल्ली:  कल से देश के सभी पेट्रोल पंप पर स्वाइप मशीन से कैश मिलने की सुविधा की शुरूआत हुई. लेकिन कल सिर्फ 686 पेट्रोल पंपों पर लोगों को ये सुविधा मिल पाई. जबकि ज्यादातर जगहों पर पेट्रोल पंप मालिकों ने या तो जानकारी न होने या एसबीआई की स्वाइप मशीन न होने की बात कहकर कैश निकालने आए लोगों को लौटा दिया.
SBI मशीन न होने के बावजूद मिली सुविधा
महाराष्ट्र के अकोला के एक पेट्रोल पंप ने नए फैसले के बारे में सुनते ही लोगों को कैश देने की शुरूआत कर दी. हालांकि यहां पर अभी एसबीआई की स्वाइप मशीन नहीं है फिर भी पेट्रोल पंप के मालिक ने लोगों की मदद करने के मकसद से ये सुविधा दी. हालांकि लोगों को ये सुविधा देने में पेट्रोल पंप मालिक संकेत को पहले दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास पर्याप्त कैश नहीं था.
स्वाइप मशीन से दो हजार रुपए देने की सुविधा
दरअसल स्वाइप मशीन से 2000 रुपए तक कैश देने की सुविधा पहले चरण में उन्हीं पेट्रोल पंप में शुरू होनी है, जहां एसबीआई की स्वाइप मशीन है. इसके लिए डीलर स्टेट बैंक जाकर एक बार में एक लाख रुपए तक ले सकता है. फिलहाल उसे 2000 और 100 के नोट दिए जाएंगे. लेकिन इस सुविधा के पहले दिन देशभर में सिर्फ 686 पेट्रोल पंप पर ही लोग इसका फायदा उठा पाए.
दिल्ली-मुंबई में ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर सुविधा नहीं
मुंबई, दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों के तमाम पेट्रोल पंप में कई जगह जानकारी न होने की वजह से तो कई जगह एसबीआई की मशीन न होने के कारण इस सुविधा की शुरूआत नहीं हो सकी.
अगले कुछ दिनों में 20,000 पेट्रोल पंप पर मिलेगा कैश
एटीएम और बैंक में लाइन कम करने के मकसद से शुरू की गई इस सुविधा के पहले चरण में 3 हजार 43 पेट्रोल पंपों को चुना गया है. दूसरे चऱण में 20 हजार और पेट्रोल पंप पर कैश निकालने की सुविधा शुरू होनी है, उसमें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बैंकों की स्वाइप मशीन से भी कैश लिया जा सकेगा.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

प्रभास के फिल्म में दिखेंगे नील नितिन मुकेश



मुंबई: अभिनेता नील नितिन मुकेश ‘बाहुबली’ से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म में काम करने को तैयार हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, यह वाई सुजीत रेड्डी द्वारा निर्देशित होगी.
फिल्म के बारे में नील ने कहा, “मैं पिछले एक साल से इस फिल्म को अंतरिम रूप देने की कोशिश में हूं. यह मेरे लिए उत्साहजनक इसलिए है, क्योंकि इसकी कहानी जटिल है और एक बार मुझे इस पर प्रयोग करने का मौका मिले. मैं प्रभास और उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं.”
नील इन दिनों अपने किरदार के लिए तमिल और तेलुगू भाषा सीख रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english new
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

LIVE: सात राज्यों में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की जनता के बीच आज पहली अग्निपरीक्षा होगी. आज लोकसभा की चार, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव साथ ही तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है जिसमें केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नोटबंदी के फैसले की पहली चुनावी परीक्षा होगी.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english new
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

असम में आतंकवादी घात, 1 सैनिक मारा

गुवाहाटी: एक सैनिक की मौत हो गई और बाद में संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को असम के तिनसुकिया जिले में सेना के काफिले पर गोलीबारी की तीन अन्य घायल हो गए, रक्षा अधिकारियों ने कहा।
घटना Pengeri क्षेत्र में चारों ओर सुबह 5.30 बजे जगह ले ली, रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने कहा।
"वे (आतंकवादियों) सड़क पर एक तात्कालिक विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) लगाया था। जब आईईडी विस्फोट, काफिले को रोक दिया। तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, "न्यूटन ने कहा, उनका कहना है कि हालांकि बलों ने जवाबी कार्रवाई में चार सैनिक घायल हो गए जिनमें से एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उग्रवादियों ने सड़क के दोनों ओर है, जो वन क्षेत्रों से वाहन पर गोलीबारी की थी।
बुधवार को आतंकवादियों Pengeri चाय बागान में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए की एक वैन पर हमला किया।


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english new
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

आज सिर्फ बुजुर्ग बदलवा सकेंगे नोट, अब दुकानों से भी मिलेगा कैश


नई दिल्लीआज नोटबंदी का 11वां दिन है. देश के कई हिस्सों में लोग अब भी लाइन में हैं. बैंकों ने इन लंबी लाइनों को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. आज सभी बैंक सिर्फ अपने खाताधारकों का काम करेंगे. हालांकि बुजुर्गों पर ये नियम नहीं लागू होगा यानी बुजुर्ग आज किसी भी बैंक में जाकर नोट बदलवा सकते हैं. इतना ही नहीं रविवार होने की वजह से कल बैंक बंद रहेंगे और आज बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे.
आज से क्या बदलेगा ?
  • आज दूसरे बैंकों के ग्राहक 500, 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदलवा सकेंगे.
  • वरिष्ठ नागरिक आज भी किसी भी बैंक की शाखा में अपने पुराने नोट बदलवा सकते हैं.
  • बाजार में कैश की किल्लत दूर करने के लिए आरबीआई ने एक और बड़ा एलान किया है.
  • आज से किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन यानी स्वाइप मशीन से दो हजार रुपये कैश ले सकते हैं.
  • 30 दिसंबर तक कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा.
अब किसी भी स्वाइप मशीन से कैश लीजिए
आसान शब्दों में समझें तो किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान मसलन बड़ी दुकानें, कपड़े के शो रूम, शॉपिंग मॉल्स जहां कि स्वाइप मशीन की सुविधा है, वहां अपने डेबिट कार्ड से दो हजार रुपये स्वाइप कराइये और बदले में दुकानदार से दो हजार रुपये नकद ले लीजिए. लेकिन शर्त ये है कि दुकानदार के बाद दो हजार रुपए छुट्टे हों.
पेट्रोल पंप पर भी स्वाइप मशीन से निकाल सकते हैं पैसे
सरकार ने कल ही देश के 686 पेट्रोल पंप पर स्वाइप मशीन से दो हजार कैश देकर इस सुविधा की शुरूआत कर दी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही देश के 20 हजार पेट्रोल पंप पर ये सुविधा शुरू हो जाएगी.
यही नहीं जल्द ही प्वाइंट ऑफ सेल मशीन यानी स्वाइप मशीन से नकदी लेने की सीमा भी बढ़ाकर ढ़ाई हजार करने की योजना है. अभी ये सिर्फ दो हजार रुपये है. इसके अलावा सरकार ने देहाती और ज्यादा आबादी वाले इलाकों में भी बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम यानी स्वाइप मशीन वाली गाड़ियों की तैनाती की है, जिससे आप डेबिट कार्ड के जरिए आसानी से कैश ले सकते हैं.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english new
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें