अमृतसर: एक स्थानीय अदालत ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए हैं. केजरीवार के साथ-साथ के दो अन्य नेता संजय सिंह और आशीष खेतान के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय किए.
बाद में मजीठिया ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लड़ाई पूरी तरह से एक इंसान के अपने सम्मान के लिए खड़े होने की है. मेरे रूख की आखिरकार पुष्टि हुई.’’ उन्होंने साथ ही दावा किया कि आप के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आरोप तय करना पंजाबियों की भी जीत है जिन्हें उनका सम्मान वापस मिल गया और आप को अब पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि इस साल मार्च में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि पंजाब में ड्रग्स का सारा कारोबार मजीठिया की देखरेख में होता है. मजीठिया द्वारा आप नेताओं के इस आरोपों को लेकर मानहानि का मामला दर्ज है.
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
No comments:
Post a Comment