Friday, November 25, 2016

क्या 500 के नए नोट में है गड़बड़ी, मार्केट में आए दो तरह के नोट!

नई दिल्लीआरबीआई की तरफ से जारी किए गए नए पांच सौ के नोट को लेकर लोगों में भ्रम पैदा हो गया है. कोई कह रहा है कि पांच सौ का नोट नकली है तो कोई कह रहा है कि इस नोट की छपाई गलत तरीके से की गई है.
सरकार ने पांच सौ के पुरान नोटों को बंद करने का फैसला किया. ताकि मार्केट में पहले से मौजूद नकली नोटों और काले धन पर रोक लग सके लेकिन अब पांच सौ के नए नोट में गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही है.
क्या है पूरा मामला
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पांच सौ के नए नोटों को लेकर तीन ऐसे मामले आए हैं, जिनमें पांच सौ रुपए के नए नोट एक दूसरे से अलग पाए गए हैं. एक नोट में गांधी जी के सिर के पीछे और चेहरे के आगे ज्यादा परछाई नज़र आती है तो दूसरे में कम. इसके अलावा राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी गड़बड़ी पाई गई है.
घबराएं नहीं, RBI ने साफ की स्थिति
वहीं इस बारे में जब आरबीआई की प्रवक्ता अल्पाना किलावाला से पूछा गया तो उन्होंने स्थिति साफ की. उन्होंने बताया, ‘’ऐस लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं. लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर उनको ज्यादा गड़बड़ी लगती है तो वह यह नोट आरबीआई को लौटा भी सकते हैं.’’

बठिंडा में बोले मोदी, ‘नोटबंदी से काले कारोबार पर चोट और गरीबों को फायदा’

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से काले कारोबार पर चोट पड़ी है. उन्होंने कहा कि काला कारोबार देश को दीमक की तरह खा रहा है. पीएम ने ये भी कहा कि इससे गरीबों को फायदा होगा.
पीएम मोदी ने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हम करते हैं, उनका उद्घाटन भी हमारे ही कार्यकाल में ही होता है. उन्होंने कहा कि नए एम्स से इस इलाके के लोगों का भला होगा.
मोदी की पाकिस्तान को खरी-खरी
पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान को भी खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब हमारे सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो सीमा पार हड़कंप मच गया. अभी तक उनका मामला ठिकाना नहीं लग रहा है. मोदी ने कहा,  ‘’मैं पाकिस्तान की अवाम से बात करना चाहता हूं कि यह हिंदुस्तान है और यहां के सवा सौ करोड़ देशवासी हैं, पेशावर में जब बच्चों को मारा जाता है तो हिंदुस्तानी को भी दर्द होता है’’
भारतीय सेना की ताकत का परिचय करा दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान गरीबी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ाई करे, भारत के साथ नहीं. उन्होंने इस दौरान भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि हमने भारतीय सेना की ताकत का परिचय करा दिया है.
पंजाब के किसान मिट्टी से सोना पैदा करते हैं- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को अगर पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से भी सोना पैदा करके दिखा दें. उन्होंने कहा कि मेरे किसानों को सिंधु के पानी पर पूरा अधिकार है. मोदी ने कहा कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा.
इस दौरान पीएम ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के किसानों से फसल को न जलाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि किसान अपनी पराली न जलाएं, बल्कि खाद बनाकर खेतों में डालें. जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो.
आपको बता दें कि अगले साल पंजाब में चुनाव हैं और ऐसे में पीएम के आज बयान के कई चुनावी मायने भी निकाले जाएंगे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

आज से बैंकों में नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट, चलेंगे सिर्फ 500 के नोट

नई दिल्ली: सरकार के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के फैसले का आज 17वां दिन है. इसके साथ ही आज से बैंकों में आप अपने पुराने 500 और 1000 के नोट अब नहीं बदल पाएंगे. बैंकों के जरिए 500 और 1000 रूपये के नोटों को बदलने की समयसीमा कल ही समाप्त हो गई है जिसके बाद अब आपने पुराने नोटों को एक्सचेंज नहीं करा पाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को बड़ा एलान करते हुए 500/1000 के पुराने नोटों पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद 9 नवंबर से ही बैंकों में 500/1000 की पुरानी करंसी बैंको में बदली, जमा और निकाली जा रही थी. लेकिन इसके साथ ही आज से नोटों को लेकर बहुत कुछ बदल भी रहा है.
अगर आप आज घर से पैसे निकालने बैंक या एटीएम के लिए निकलें तो इस खबर को ध्यान से देख लीजिए:
# आज से बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे.
# पुराने नोट बैंकों में जमा करने की सुविधा जारी रहेगी.
# आज से एक हजार रुपये का नोट देश में कहीं भी इस्तेमाल नहीं होगा.
# 1 हजार का नोट अब सिर्फ बैंक में जमा कर पाएंगे.
# पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों पर 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट चलेंगे.
# 500 रुपए के पुराने नोट से सहकारी स्टोर्स से आप 5000 रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं.
# आप सरकारी स्कूल, कॉलेज में 2000 रुपए तक की फीस में 500 रुपए के पुराने नोट दे सकते हैं.
# 500 के पुराने नोट से मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज करा सकेंगे.
# देशभर के एक लाख दस हजार ATM 500 और 2 हजार के नए नोट निकलने लायक तैयार हो चुके हैं.
# देशभर के हाईवे टोल फ्री रखने की छूट को 2 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
# 2 दिसंबर के बाद 15 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपए का पुराना नोट चलाया जा सकेगा.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें