Friday, November 25, 2016

आज से बैंकों में नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट, चलेंगे सिर्फ 500 के नोट

नई दिल्ली: सरकार के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के फैसले का आज 17वां दिन है. इसके साथ ही आज से बैंकों में आप अपने पुराने 500 और 1000 के नोट अब नहीं बदल पाएंगे. बैंकों के जरिए 500 और 1000 रूपये के नोटों को बदलने की समयसीमा कल ही समाप्त हो गई है जिसके बाद अब आपने पुराने नोटों को एक्सचेंज नहीं करा पाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को बड़ा एलान करते हुए 500/1000 के पुराने नोटों पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद 9 नवंबर से ही बैंकों में 500/1000 की पुरानी करंसी बैंको में बदली, जमा और निकाली जा रही थी. लेकिन इसके साथ ही आज से नोटों को लेकर बहुत कुछ बदल भी रहा है.
अगर आप आज घर से पैसे निकालने बैंक या एटीएम के लिए निकलें तो इस खबर को ध्यान से देख लीजिए:
# आज से बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे.
# पुराने नोट बैंकों में जमा करने की सुविधा जारी रहेगी.
# आज से एक हजार रुपये का नोट देश में कहीं भी इस्तेमाल नहीं होगा.
# 1 हजार का नोट अब सिर्फ बैंक में जमा कर पाएंगे.
# पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों पर 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट चलेंगे.
# 500 रुपए के पुराने नोट से सहकारी स्टोर्स से आप 5000 रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं.
# आप सरकारी स्कूल, कॉलेज में 2000 रुपए तक की फीस में 500 रुपए के पुराने नोट दे सकते हैं.
# 500 के पुराने नोट से मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज करा सकेंगे.
# देशभर के एक लाख दस हजार ATM 500 और 2 हजार के नए नोट निकलने लायक तैयार हो चुके हैं.
# देशभर के हाईवे टोल फ्री रखने की छूट को 2 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
# 2 दिसंबर के बाद 15 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपए का पुराना नोट चलाया जा सकेगा.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

1 comment:

  1. There are many news or media websites are present on the internet. some websites have fake news and some have the correct. You should be beware of the fake news, always prefer the good and trusted source for the Breaking news updates. Generally, I prefer the Gujarat Exclusive to watch the India Breaking News updates.
    Ahmedabad news in english

    ReplyDelete