Thursday, November 24, 2016

आखिरी सलाम: पाक फायरिंग में शहीद प्रभु, शशांक, मनोज का अंतिम संस्कार आज

नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए तीनों जवानों को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी जाएगी. तीनों जवानों के पार्थिव शरीर आज दोपहर तक उनके घर पहुंचेंगे और फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
25 साल के थे शहीद प्रभु सिंह
माछिल सेक्टर में शहीद हुए प्रभु सिंह सिर्फ 25 साल के थे. दो साल पहले ही शादी हुई और 10 महीने की मासूम बेटी पलक है. शहादत के एक दिन बाद ही यानी कल उनका जन्मदिन भी था, लेकिन खुशियों के बजाए परिवार में अब मातम है.
13 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन प्रभु सिंह के पिता, चाचा सब आर्मी में रह चुके हैं. प्रभु बचपन से सेना में जाना चाहते थे. प्रभु का सपना पूरा भी हुआ, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में वो देश के लिए बलिदान दे देंगे.
राजस्थान में जोधपुर के शेरगढ़ में खीरजां गांव में रहने वाले प्रभु सिंह का पार्थिव शरीर आज दोपहर तक गांव में पहुंचेगा और फिर गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
19 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन थे शहीद शशांक कुमार
19 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन शशांक कुमार सिंह के घर भी आंसुओं का समंदर बह रहा है. यूपी के गाजीपुर में रहने वाले शशांक भी सिर्फ 25 साल के थे. तीन भाइयों में सबसे छोटे शशांक ने 2011 में सेना ज्वाइन किया था, एक बड़े भाई दो राजपूताना राइफल्स में ही हैं. अगले साल मई में शंशाक की शादी होनी थी, जिसके लिए खपरैल वाले घर को तोड़कर पक्का किया जा रहा था. लेकिन अब परिवार के सारे सपने बिखर गए हैं.
बेटी और एक बेटे को अपने पीछे छोड़ गए मनोज कुशवाहा
माछिल सेक्टर में ही शहीद हुए गनर मनोज कुशवाहा का घर भी गाजीपुर में ही है, बुद्दुपुर इलाके में उनके घर भी माता पिता पत्नी बहन भाई सब रो रहे हैं. मनोज का पार्थिव शरीर भी आज दोपहर तक घऱ पहुंचेगा. मनोज की छह साल बेटी और चार साल का बेटा भी है. मनोज की उम्र 31 साल थी.
मनोज कुशवाहा का अंतिम संस्कार आज सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा. 57 राष्ट्रीय राइफल्स के गनर मनोज कुशवाहा और शहीद शशांक सिंह के परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार ने 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान भी किया है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हुए तेलंगाना सीएम, ये है नए घर की खासियत

नई दिल्ली: तेलंगाना के सीएम का घर का पता बदल लिया है. सीएम के चंद्रशेखर हैदराबाद के बेगमपेट में अपने नए घर आज सुबह 5.30 बजे शिफ्ट हो गए. सीएम का नया घर ही उनका सरकारी आवास होगा.
सीएम का यह नया घर हाइटेक तकनीक से लैस है. लगभग एक लाख स्क्वायर फिट में फैले इस घर में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. यही नहीं बाथरूम और घर की खिड़कियों के कांच तक बुलेटप्रूट हैं.
आइए आपको बताते हैं कि तेलंगाना के सीएमे के नए घर में क्या-क्या खास है;
1. तेलंगाना के सीएम का नया घर हैदराबाद के बेगमपेट होगा. यह घर आलीशान तो है ही साथ ही साथ घर के बाथरूम और खिड़कियों के कांच तक बुलेट प्रूफ हैं. जिनकी कीमत लाखों में है.
2. यह घर एक लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. जिसे फेमस कंपनी शारपूजी पल्लोनजी ने बनाया है. इस घर की अनुमानित कीमत 50 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
3. जैसा कि यह घर सीएम का ऑफिशियल आवास होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए इसमें ऑफिस के लिए अलग-अलग कमरें बनाए गया है. साथ ही साथ इस घर में एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी है.
4. इतना ही नहीं इस आलीशान घर में एक थियेटर भी है, जिसकी क्षमता 250 लोगों की है.
5. सिर्फ अंदर ही नहीं, यह घर बाहर से भी आलीशान है. एक साथ इस घर के पार्किंगम में 300 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं.
6. इस घर को बनाने में सिर्फ तकनीकी चीजों की ही ख्याल नहीं रखा गया है, बल्कि वास्तुशास्त्र की भी मदद ली गई है.
7. फिलहाल के चंद्रशेखर राव नए घर के पास ही रह रहे हैं. मौजूदा वक्त में सीएम जहां रह रहे हैं वह काफी छोटा घर है.
8. आपको बता दें कि तेलंगाना के सीएम ने अपने परिवार के लिए एक फार्म हाउस भी खरीदा है, जो हैदराबाद से 60 किलोमीटर की दूरी पर है.
9. खबरों की माने तो इस घर में कई ऑफिशियल सचिवालए भी बनाए जाएंगे, हालांकि अभी कंस्ट्रक्शन का काम रुका हुआ है.
10. देश में नोटबंदी के बाद जिस तरह के हालात हैं, उस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नया आवास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

बेंगलुरु: 1.37 करोड़ कैश वाली वैन वसंत नगर में मिली, 92 लाख गायब

बेंगलुरु: : बेंगलुरू में कल दिन दहाड़े एक आउटसोर्सिंग एजेंसी का ड्राइवर 1.37 करोड़ कैश वाली वैन को लेकर फरार हो गया था. केजी रोड से 1.37 करोड़ के कैश वाली ये वैन पुलिस को वसंत नगर में मिली है.पुलिस ने वैन से 45 लाख ज़ब्त कर लिए हैं. वहीं करीब 92 लाख अब भी गायब हैं. बता दें कि एक आउटसोर्सिंग एजेंसी का एक ड्राइवर यहां बैंकों से 1.37 करोड़ रुपए से भरे एक कैश वैन के साथ फरार हो गया था.
आउटसोर्सिंग एजेंसी, लॉगीकैश की तरफ से काम पर रखा गया ड्राइवर डोमिनिक दोपहर को करीब डेढ़ बजे उस समय नकदी से भरे वैन को लेकर फरार हो गया था, जब दो अन्य कर्मचारी नकदी लेने के लिए एक बैंक में गए हुए थे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

एक लाख दस हजार एटीएम में हो गए बदलाव, अब नए नोट निकलेंगे

नई दिल्ली: नोटबंदी के 16वें दिन बैंकों और एटीएम पर लाइनें छोटी हुई हैं, साथ ही आपके लिए अच्छी खबर है कि देश के आधे से ज्यादा एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है यानि यहां से नए नोट निकलने शुरू हो गए हैं.
आरबीआई के मुताबिक अब तक एक लाख दस हजार एटीएम में बदलाव किए जा चुके हैं. यानि अब इन एटीएम से नए नोट निकलेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि देश के आधे से ज्यादा एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. देश में कुल करीब 2 लाख एटीएम हैं.
इससे पहले, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि उनके 57 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. एसबीआई के पास देश के कुल एटीएम का एक चौथाई 49 हज़ार एटीएम है. अन्य मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया गया है कि एसबीआई के 90 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, नए नोट के बाद एटीएम के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ बदवाल किए जाने थे. इंजीनियर बड़ी तेज़ी के साथ इस बदलाव को अंजाम दे रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पूरे एटीएम के चालू होने में करीब दो से तीन हफ्ते का वक्त लग सकता है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

नोटबंदी: आज रात से अस्पताल, पेट्रोल पंपों पर नहीं चलेंगे पुराने नोट


नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से जरूरी सेवाओं जैसे सरकारी अस्पताल, रेल-एयर बुकिंग, दूध बूथ, पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट आज आधी रात के बाद चलने बंद हो जाएंगे. सरकार ने इन जगहों पर 24 नवंबर तक ही पुराने नोट चलाने का फैसला किया था.
आधी रात से नेशनल हाईवों पर भी वसूला जाएगा टोल
पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक पुराने नोट चलाने की छूट दी गई थी. वहीं कल से सभी नेशनल हाईवों पर भी टोल वसूला जाएगा. करीब 17 दिनों से टोल फ्री था.
किसान इन जगहों पर चला सकते हैं पुराने नोट
नोटबंदी के फैसले से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से कई नियमों में बदलाव किए जा चुके हैं. किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंकों के लिए 21 हज़ार करोड़ कैश दिए जाने का एलान किया है.
इतना हीं नहीं किसानों को पुराने नोटों से ही सहकारी एजेंसियों से खाद और बीज खरीदने की छूट मिल गई है. वहीं अब वे हफ्ते में बैंक से 25 हजार रुपए भी निकाल पाएंगे. इस तरह मंडी कारोबारियों को भी बड़ी राहत दी गई है. वो भी हफ्ते में 50 हजार रुपए की निकासी कर पाएंगे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

मनमोहन का मोदी पर वार, बोले- नोटबंदी लूट की तरह, 2% तक गिर सकती है विकास दर

नई दिल्लीनोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि जिस तरह से इस फैसले को लागू किया गया है, सरकार बुरी तरह से फेल रही है. मनमोहन ने कहा नोटबंदी लूट की तरह है और इससे दो फीसदी तक विकास दर गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को परेशानी हुई है.
मोदी के फैसले को गलत साबित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इस फैसले की वजह से 60 से 65 लोगों की जानत चली गई है. लेकिन ये साफ नहीं है इससे फायदे क्या होंगे. उन्होंने कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि हम नहीं जानते कि इससे क्या फायदे होंगे. जो लोग गरीब और कमज़ोर हैं उसके लिए ये 50 दिन काफी भारी पड़ेंगे.”
नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कई बार बदले गए नियमों को मुद्दा बनाते हुए पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि इससे ये साफ होता है कि इसे लागू करने में पीएमओ, वित्त मंत्रालय और आरबीआई पूरी तरह नाकाम रहे हैं.
मनमोहन सिंह ने मोदी से सवाल किया कि वे बताएं कि किस देश में ऐसा होता है जहां लोग पैसे जमा करें और उन्हें निकालने की इजाजत न दी जाए.  मोदी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, ”इससे फैसले से क्या हुआ है.. हमने आम लोगों का बैंकिंग सिस्टम और करेंसी सिस्टम पर भरोसा कम किया है. यही इस फैसले की निंदा के लिए काफी हैं.  ”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसे लागू किया गया है इससे खेती, छोटे उद्योग और असंगठित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
हालांकि, मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की मंशा पर सवाल नहीं उठाए, लेकिन नोटबंदी के फैसले को बड़ी गलती करार दिया.
मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि परेशान लोगों को पीएम जल्द राहत देंगे.