Thursday, November 24, 2016

एक लाख दस हजार एटीएम में हो गए बदलाव, अब नए नोट निकलेंगे

नई दिल्ली: नोटबंदी के 16वें दिन बैंकों और एटीएम पर लाइनें छोटी हुई हैं, साथ ही आपके लिए अच्छी खबर है कि देश के आधे से ज्यादा एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है यानि यहां से नए नोट निकलने शुरू हो गए हैं.
आरबीआई के मुताबिक अब तक एक लाख दस हजार एटीएम में बदलाव किए जा चुके हैं. यानि अब इन एटीएम से नए नोट निकलेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि देश के आधे से ज्यादा एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. देश में कुल करीब 2 लाख एटीएम हैं.
इससे पहले, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि उनके 57 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. एसबीआई के पास देश के कुल एटीएम का एक चौथाई 49 हज़ार एटीएम है. अन्य मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया गया है कि एसबीआई के 90 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, नए नोट के बाद एटीएम के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ बदवाल किए जाने थे. इंजीनियर बड़ी तेज़ी के साथ इस बदलाव को अंजाम दे रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पूरे एटीएम के चालू होने में करीब दो से तीन हफ्ते का वक्त लग सकता है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment