बेंगलुरु: : बेंगलुरू में कल दिन दहाड़े एक आउटसोर्सिंग एजेंसी का ड्राइवर 1.37 करोड़ कैश वाली वैन को लेकर फरार हो गया था. केजी रोड से 1.37 करोड़ के कैश वाली ये वैन पुलिस को वसंत नगर में मिली है.पुलिस ने वैन से 45 लाख ज़ब्त कर लिए हैं. वहीं करीब 92 लाख अब भी गायब हैं. बता दें कि एक आउटसोर्सिंग एजेंसी का एक ड्राइवर यहां बैंकों से 1.37 करोड़ रुपए से भरे एक कैश वैन के साथ फरार हो गया था.
आउटसोर्सिंग एजेंसी, लॉगीकैश की तरफ से काम पर रखा गया ड्राइवर डोमिनिक दोपहर को करीब डेढ़ बजे उस समय नकदी से भरे वैन को लेकर फरार हो गया था, जब दो अन्य कर्मचारी नकदी लेने के लिए एक बैंक में गए हुए थे.
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
No comments:
Post a Comment