Thursday, November 24, 2016

अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हुए तेलंगाना सीएम, ये है नए घर की खासियत

नई दिल्ली: तेलंगाना के सीएम का घर का पता बदल लिया है. सीएम के चंद्रशेखर हैदराबाद के बेगमपेट में अपने नए घर आज सुबह 5.30 बजे शिफ्ट हो गए. सीएम का नया घर ही उनका सरकारी आवास होगा.
सीएम का यह नया घर हाइटेक तकनीक से लैस है. लगभग एक लाख स्क्वायर फिट में फैले इस घर में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. यही नहीं बाथरूम और घर की खिड़कियों के कांच तक बुलेटप्रूट हैं.
आइए आपको बताते हैं कि तेलंगाना के सीएमे के नए घर में क्या-क्या खास है;
1. तेलंगाना के सीएम का नया घर हैदराबाद के बेगमपेट होगा. यह घर आलीशान तो है ही साथ ही साथ घर के बाथरूम और खिड़कियों के कांच तक बुलेट प्रूफ हैं. जिनकी कीमत लाखों में है.
2. यह घर एक लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. जिसे फेमस कंपनी शारपूजी पल्लोनजी ने बनाया है. इस घर की अनुमानित कीमत 50 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
3. जैसा कि यह घर सीएम का ऑफिशियल आवास होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए इसमें ऑफिस के लिए अलग-अलग कमरें बनाए गया है. साथ ही साथ इस घर में एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी है.
4. इतना ही नहीं इस आलीशान घर में एक थियेटर भी है, जिसकी क्षमता 250 लोगों की है.
5. सिर्फ अंदर ही नहीं, यह घर बाहर से भी आलीशान है. एक साथ इस घर के पार्किंगम में 300 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं.
6. इस घर को बनाने में सिर्फ तकनीकी चीजों की ही ख्याल नहीं रखा गया है, बल्कि वास्तुशास्त्र की भी मदद ली गई है.
7. फिलहाल के चंद्रशेखर राव नए घर के पास ही रह रहे हैं. मौजूदा वक्त में सीएम जहां रह रहे हैं वह काफी छोटा घर है.
8. आपको बता दें कि तेलंगाना के सीएम ने अपने परिवार के लिए एक फार्म हाउस भी खरीदा है, जो हैदराबाद से 60 किलोमीटर की दूरी पर है.
9. खबरों की माने तो इस घर में कई ऑफिशियल सचिवालए भी बनाए जाएंगे, हालांकि अभी कंस्ट्रक्शन का काम रुका हुआ है.
10. देश में नोटबंदी के बाद जिस तरह के हालात हैं, उस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नया आवास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment