Thursday, November 24, 2016

नोटबंदी: आज रात से अस्पताल, पेट्रोल पंपों पर नहीं चलेंगे पुराने नोट


नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से जरूरी सेवाओं जैसे सरकारी अस्पताल, रेल-एयर बुकिंग, दूध बूथ, पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट आज आधी रात के बाद चलने बंद हो जाएंगे. सरकार ने इन जगहों पर 24 नवंबर तक ही पुराने नोट चलाने का फैसला किया था.
आधी रात से नेशनल हाईवों पर भी वसूला जाएगा टोल
पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक पुराने नोट चलाने की छूट दी गई थी. वहीं कल से सभी नेशनल हाईवों पर भी टोल वसूला जाएगा. करीब 17 दिनों से टोल फ्री था.
किसान इन जगहों पर चला सकते हैं पुराने नोट
नोटबंदी के फैसले से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से कई नियमों में बदलाव किए जा चुके हैं. किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंकों के लिए 21 हज़ार करोड़ कैश दिए जाने का एलान किया है.
इतना हीं नहीं किसानों को पुराने नोटों से ही सहकारी एजेंसियों से खाद और बीज खरीदने की छूट मिल गई है. वहीं अब वे हफ्ते में बैंक से 25 हजार रुपए भी निकाल पाएंगे. इस तरह मंडी कारोबारियों को भी बड़ी राहत दी गई है. वो भी हफ्ते में 50 हजार रुपए की निकासी कर पाएंगे.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment