नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि जिस तरह से इस फैसले को लागू किया गया है, सरकार बुरी तरह से फेल रही है. मनमोहन ने कहा नोटबंदी लूट की तरह है और इससे दो फीसदी तक विकास दर गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को परेशानी हुई है.
मोदी के फैसले को गलत साबित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इस फैसले की वजह से 60 से 65 लोगों की जानत चली गई है. लेकिन ये साफ नहीं है इससे फायदे क्या होंगे. उन्होंने कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि हम नहीं जानते कि इससे क्या फायदे होंगे. जो लोग गरीब और कमज़ोर हैं उसके लिए ये 50 दिन काफी भारी पड़ेंगे.”
नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कई बार बदले गए नियमों को मुद्दा बनाते हुए पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि इससे ये साफ होता है कि इसे लागू करने में पीएमओ, वित्त मंत्रालय और आरबीआई पूरी तरह नाकाम रहे हैं.
मनमोहन सिंह ने मोदी से सवाल किया कि वे बताएं कि किस देश में ऐसा होता है जहां लोग पैसे जमा करें और उन्हें निकालने की इजाजत न दी जाए. मोदी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, ”इससे फैसले से क्या हुआ है.. हमने आम लोगों का बैंकिंग सिस्टम और करेंसी सिस्टम पर भरोसा कम किया है. यही इस फैसले की निंदा के लिए काफी हैं. ”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसे लागू किया गया है इससे खेती, छोटे उद्योग और असंगठित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
हालांकि, मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की मंशा पर सवाल नहीं उठाए, लेकिन नोटबंदी के फैसले को बड़ी गलती करार दिया.
मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि परेशान लोगों को पीएम जल्द राहत देंगे.
No comments:
Post a Comment