नई दिल्ली: कैश की किल्लत दूर करने में सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब आज से 36 हजार एटीएम चालू हो गये हैं. सरकार का दावा था कि आज से देश के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर जनता को कार्ड स्वैप कराके कैश दिया जाएगा लेकिन शाम तक जाकर कुछ पंप पर ये सुविधा शुरु हो पाई.
सरकार की तरफ से दावा था कि आज देश के करीब 3043 पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड स्वाइप कराके 2 हजार रुपए मिल पाएंगे. लेकिन दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, भोपाल समेत देश के कई शहरों में एबीपी न्यूज ने जब सुबह पड़ताल की तो पता चला ये सुविधा आज पूरी तरह लागू नहीं हो पाई. शाम 4 बजे के बाद 686 पेट्रोल पंप से कैश मिलने की बात कही गई.
एक पेट्रोल पंप को एक लाख रुपए मिलेंगे. यानी एक पेट्रोल पंप से 50 लोगों को ही पैसा मिल पाएगा.
पेट्रोल पंप से कैश लेने के लिए आपको क्या करना होगा-
– इसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
– इसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
– जिस तरह से आप कोई सामान खरीदने के लिए डेबिट कार्ड को मशीन में स्वाइप करते हैं, उसी तरह आपको अपना कार्ड स्वाइप करना होगा, जिसके बदले में पेट्रोल पंप की तरफ से 2000 रुपए नगद आपको मिल जाएंगे
– फिलहाल ये सुविधा देश के उन 2500 पेट्रोल पंप पर ही मिलेगी जहां एसबीआई की स्वाइप मशीन लगी होगी
– अगले 3 दिनों में ये सुविधा देश के 20 हजार पेट्रोल पंप पर भी मिलने लगेगी
– अगले 3 दिनों में उन पेट्रोल पंप पर ये सुविधा मिलेगी जहां HDFC, Citibank और ICICI की कार्ड स्वाइप मशीन होगी
– हालांकि एक दिन में एक डेबिट कार्ड से एक बार ही इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा
– बैंक और एटीएम में लाइन कम करने के मकसद से शुरू की जा रही ये सुविधा 24 नवंबर के बाद भी जारी रहेगी
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
No comments:
Post a Comment