Thursday, November 10, 2016

मेट्रो स्टेशन के पास बाप-बेटे पर जानलेवा हमला

तीस हजारी के पास हुई वारदात में कारोबारी को गोली मारी 

• वस, सिविल लाइंस



मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर रात मॉडल टाउन के बिजनेसमैन पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की कोशिश की गई। तीस हजारी के पास हुई इस वारदात में अशोक छाबड़ा (60) को एक गोली व चाकू लगे हैं। उनके बेटे धरस छाबड़ा (30) पर चाकू से हमला किया है। दोनों को नाजुक हालत में सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बयान देने की हालत में नहीं थे। सेंट स्टीफंस अस्पताल के सीएमओ की तरफ से पुलिस को कॉल करके इत्तला दी गई। तब जाकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इस मामले में पुलिस अफसरों ने बताया कि वारदात को लूटपाट के मकसद से नहीं, बल्कि निजी रंजिश से अंजाम दिया गया। बिजनेसमैन पिता-पुत्र पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं। अशोक छाबड़ा अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन टैगोर पार्क इलाके में रहते हैं। वह अपने बेटे धरस के साथ सदर बाजार में कॉस्मेटिक की शॉप चलाते हैं। सोमवार रात वह बेटे के साथ सेंट स्टीफन मेट्रो स्टेशन पर अपनी गाड़ी लेने के लिए आए थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक अशोक को एक गोली पीठ के पास लगी थी। शरीर पर भी कई जगह चाकू से गंभीर वार किए गए थे। हमलावरों ने उनके बेटे धरस पर भी चाकू से जानलेवा वार किए। अभी तक पुलिस को यह नहीं पता चला है कि है कि आखिर हमलावर कौन थे और कितने थे। आखिर उन्होंने उन पर हमला क्यों किया। पुलिस घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news

Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment