Tuesday, November 8, 2016

चोरी में 9 बार गया था जेल, ऐसे बना दुनिया का सबसे अमीर एक्टर


दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं ड्वेन जॉनसन

नई दिल्ली। आज वह दुनिया का सबसे अमीर एक्टर है। उसकी सालाना कमाई करीब 430 करोड़ रुपए है। प्रोडक्शन हाउस समेत उसके कुछ बिजनेस वेंचर्स भी चल रहेे हैं। उसने रियल एस्टेट में भी काफी इन्वेस्‍ट किया है। लेकिन दुनिया के सबसे अमीर एक्टर और बिजनेस में आगे बढ़ने की उसकी राह बेहद कठिन रही है। कभी दौर था, जब उसे चोरी और झपटमारी के आरोप में 9 बार जेल जाना पड़ा था। फुटबॉल खिलाड़ी बनने की सोची थी, लेकिन वहां भी किस्मत ने साथ नहीं दी।
बॉडी बिल्डिंग के दम पर उसे रेसलिंग में मौका मिल गया। रेसलर के रूप में इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि हॉलीवुड में चांस मिल गया। आज वह दुनिया का सबसे पॉपुलर और अमीर एक्टर बन गया। उनकी फिल्मों ने 5290 करोड़ तक का ग्लोबल बिजनेस किया है। हम बात कर रहे हैं ड्वेन डगलस जॉनसन की, जिसे ज्यादातर लोग रेसलर द रॉक के नाम से जानते हैं। 

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है English news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment