Saturday, November 12, 2016

नोटबंदी: मोदी की नीति की तारीफ करते हुए पाक सांसद ने की बड़े नोटो को बंद करने की मांग

इस्लामाबाद: बड़े नोटों को अमान्य करने के भारत का उदाहरण देते हुए एक पाकिस्तानी सांसद ने कालेधन एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सरकार से 1000 और 5000 रपये के नोट अमान्य करने की मांग करते हुए सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया है.
विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद उस्मान सैफुल्ला खान ने वित्त से जुड़ी स्थायी समिति को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े नोटों से धनशोधन एवं भ्रष्टाचार की आशंका उत्पन्न होती है.
भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ऐसे नोटों को हतोत्साहित किया जा रहा है. भारत ने कालेधन, जाली नोटों एवं भ्रष्टाचार पर एक बड़ा आघात करते हुए 500 और 1000 रपये के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया है.
खान ने कहा कि नोटों को वापस लेने का मुद्दा वित्त मंत्रालय एवं सेंट्रल बैंक को हाथ में लेना चाहिए.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment