Wednesday, November 16, 2016

LIVE: नोटबंदी पर संसद में संग्राम, कांग्रेस ने कहा- फैसला गरीब विरोधी

नई दिल्लीआज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और आज पहले ही दिन संसद में नोटबंदी को लेकर खूब हंगामा हुआ. इससे पहले पीएम ने अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर सभी दलों का साथ होना चाहिए.
LIVE UPDATES:
  • राज्यसभा में नोटबंदी पर सपा का पक्ष रामगोपाल यादव रख रहे हैं. कुछ दिनों पहले सपा ने रामगोपाल को पार्टी से निकाल दिया था.
  • पीयूष गोयल ने कहा- इस फैसले से ईमानदार लोगों को एक रूपये का भी नुकसान नहीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘हमने तो कभी नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम नहीं दिया, आप अगर ऐसा मानते हैं तो अच्छी बात है.’
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में नोटबंदी पर बोलते हुए कहा- आज पूरा देश सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहा है. पहली बार देश में ईमानदार का सम्मान हुआ है और बेईमान का नुकसान हुआ है.
  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा- सदन सरकार की जवाबदेही तय करे. जांच होनी चाहिए कि जब खबरें अप्रैल में ही लीक हो गईं तो कितने लोगों ने एक करोड़ से ज्यादा का सोना खरीदा, फॉरेन करेंसी खरीदी. ये लिस्ट सामने आनी चाहिए.
  • आनंद शर्मा ने राज्यसभा में पूछा- प्रधानमंत्री ने  अपने गाजीपुर में कहा ‘मेरी जान को खतरा है, मुझे मार देंगे’. आपको कौन मारना चाहता है? देश को बताएं.
  • आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा- आपने गोवा से गाजीपुर तक अपने भाषण में यहा कहा कि ‘…जिन्होंने देश को लूटा’. आपने दश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को अपमानित किया है.
  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार से कहा- आपके पास स्विस बैंक की सूची है. आप देश को बताएं कि वो कौन लोग हैं. देश को पता चले कि आपको माला पहनाने वाले कितने नाम हैं. आप गरीबों के पैसों की बात करते हैं तो उन तमाम लोगों की सूची जारी करें. ये हमारी मांग है.
  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार से पूछा- किस संविधान ने आपको ये अधिकार दिया कि लोगों के पैसा निकालने पर आप पाबंदी लगा सकें. आपने आर्थिक अराजकता लाई है.
  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा-  आपने देश के सभी लोगों को अपराधी बना दिया. पीएम ने कहा, ‘पहले बता देते तो आतंकवादियों को फायदा हो जाता.’ अब ये तर्क अजीब है जो समझ में नहीं आ रहा. सरकार बताए कि कौन सा आतंकवादी बोरी भरकर बैंक जाता? बैंक वही जाता जिसके पास मेहनत का पैसा है.
  • अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
  • Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment