Wednesday, November 23, 2016

पाकिस्तानी फिल्मों, कलाकारों पर पूरी तरह बैन की कोई योजना नहीं: सरकार


नई दिल्ली: सरकार ने आज स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है.
लोकसभा में आज योगी आदित्यनाथ, आर ध्रुवनारायण और नित्यानंद राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने यह स्पष्ट किया.
प्रश्न किया गया था कि क्या सरकार का कश्मीर में सैन्य अड्डों पर एक के बाद एक आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाने की कोई योजना है.
गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों का पुरजोर विरोध शुरू हो गया था.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कई पक्षों ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की भूमिका का विरोध करते हुए इसके रिलीज को रोकने की चेतावनी दी थी. हालांकि बाद में फिल्म रिलीज हो गयी.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

No comments:

Post a Comment