Wednesday, November 23, 2016

INSIDE STORY: जब भारत ने लिया तीन जवानों की शहादत का बदला

नई दिल्ली: मंगलवार को तीन सैनिकों की शहादत के बाद आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार हमला बोला. हमले में अहम भूमिका निभाने वाले एक बड़े अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि भारतीय सेना ने सुबह से ही पाकिस्तान के खिलाफ एलओसी पर कई सेक्टर्स में एक साथ ‘कोर्डिनेटड काउंटर-ऑफेंसिव’ लांच किया.
इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन सहित तीन जवान मारे गए. जबकि एक अधिकारी बुरी तरह घायल हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, भारत की गोलाबारी में कुल 09 नागरिक मारे गए और 13 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एलओसी पर माछल, केरन, नीलम घाटी, नौशेरा, भिंबर गली और कृष्णा घाटी सेक्टर से एक साथ जोरदार हमला बोला.
हमले में भारतीय सेना ने फायरिंग के साथ-साथ 120 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल भी किया. इन हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान होने का अनुमान है. पाकिस्तान के जिन इलाकों में भारी तबाही होने का अनुमान हैं उसमें तातापानी, भिंबर, बाटाल, केल, शाहकोट, जुरा, करेला, बाग, बगसर और नीलम घाटी शामिल है.
भारतीय सेना ने कल ही साफ कर दिया था कि माछल सेक्टर में तीन सैनिकों की शहादत का भारी बदला लिया जायेगाय यही वजह है कि भारतीय सेना ने कल ही माछल और केरन सेक्टर में गोलाबारी शुरु कर दी थी. आज सुबह एक साथ कई सेक्टर्स से फायरिंग और गोलाबारी की गई. आईएसपीआर ने भी अपने सैनिकों की मारे जाने की खबर की पुष्टि की है. आईएसपीआर के मुताबिक, भारतीय हमलों में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं.
इस बीच आज श्रीनगर स्थित बीबी कैंट में शहीद हुए तीन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल, के एस सिंधु ने शहीदों के पार्थिव शरीर पर फूलमाला अर्पित की. तीनों के पार्थिव शरीर कल (यानि गुरुवार) को उनके पैतृक घरों तक पहुंचाएं जाएंगे.
बतातें चलें कि कल यानि मंगलवार की दोपहर तीनों सैनिकों को एलओसी फैंसिग (कटीली तार) के आगे पैट्रोलिंग करते वक्त निशाना बनाया गया था. इनमें से एक जवान के शरीर को क्षत-विक्षत भी कर दिया गया था.
माछल सेक्टर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है. ये पहाड़ी और घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके में उंचाई करीब साढ़े छह हजार फीट है (6500) और जंगल इतना घना है कि पांच मीटर दूर तक का भी नहीं दिखाई देता है. यही वजह है कि इस सेक्टर की सुरक्षा करना बेहद कठिन है. माछल सेक्टर एलओसी पर करीब 25-30 किलोमीटर तक फैला हुआ है. सेना की एक पूरी ब्रिगेड की जिम्मेदारी इस सेक्टर की रखवाली करना है.
लेकिन ये पहली बार नहीं है कि इस सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने किसी भारतीय सैनिक के शरीर के साथ बर्बरता पूर्ण कारवाई की है. इससे पहले 29 अक्टूबर को भी पाकिस्तानी सेना ने मंदीप सिंह नाम के एक सैनिक के शरीर को भी क्षत-विक्षत किया था. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह कर दी थीं.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

अब किसानों की दिक्कतें होंगीं दूर, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21,000 करोड़ के कैश

नई दिल्ली: बुवाई के मौसम में किसानों को हो रही दिक्कतों से बचाने के लिए सरकार ने डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की नकदी का इंतजाम किया है. ये रकम किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते या फिर दोनों के जरिए निकाली जा सकेगी.
नोटबंदी के बीच देश भर में करीब पौने चार सौ डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैकों के किसान ग्राहकों के लिए परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही थी. वैसे तो इन बैंकों से हर हफ्ते 24 हजार रुपये निकालने की इजाजत है, लेकिन इन बैंकों में ना तो नोटों की अदला-बदली हो सकती है और ना ही जमा कराए जा सकते हैं. दूसरी ओऱ किसानों के लिए संस्थागत स्रोतों से मिलने वाले कर्ज का करीब 40 फीसदी इन्हीं बैंकों से आता है. चूंकि इन बैंकों मे नकदी की परेशानी है, इसी को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड ने इन बैंकों के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की नकदी आवंटित किए हैं.
अनुमान है कि
– ड्रिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकों को खेती बाड़ी के लिए कर्ज मंजूर करने और बांटने के लिए करीब 35 हजार करोड़ रुपये की जरुरत होगी.
– हर हफ्ते जरुरत 10 हजार करोड़ रुपये की होगी.
– इसी के मद्देनजर नाबार्ड नकद मुहैया कराएगा जिसके जरिए ड्रिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसाइटी और किसानों को कर्ज देने में आसानी हो.
किसान अपने खातों से 24 हजार रुपये निकालने के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 25 हजार रुपये का कर्ज भी ले सकते हैं. कार्ड के जरिए रकम मंजूर कर्ज की सीमा के तहत ही होगी.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

पाकिस्तानी फिल्मों, कलाकारों पर पूरी तरह बैन की कोई योजना नहीं: सरकार


नई दिल्ली: सरकार ने आज स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है.
लोकसभा में आज योगी आदित्यनाथ, आर ध्रुवनारायण और नित्यानंद राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने यह स्पष्ट किया.
प्रश्न किया गया था कि क्या सरकार का कश्मीर में सैन्य अड्डों पर एक के बाद एक आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाने की कोई योजना है.
गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों का पुरजोर विरोध शुरू हो गया था.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कई पक्षों ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की भूमिका का विरोध करते हुए इसके रिलीज को रोकने की चेतावनी दी थी. हालांकि बाद में फिल्म रिलीज हो गयी.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

Paytm देने जा रहा है छोटे दुकानदारों को बड़ा तोहफा!

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम से जुड़े दुकानदार अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए भी भुगतान ले सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए अपने एप का नया वर्जन पेश किया है.
कंपनी का कहना है कि यह एप विशेषकर उन छोटे दुकानदारों के लिए उपयोगी होगा जिनके यहां कार्ड इस्तेमाल की मशीनें नहीं हैं. इससे ये सुनिश्चित होगा कि मौजूदा नकदी संकट से उन्हें कोई कारोबारी नुकसान नहीं हो.
पेटीएम के संस्थापक, सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एप का नया वर्जन पेश करते हुए कहा, ‘पेटीएम ने अपने एप को अपग्रेड करते हुए भारत का पहला एप पीओएस पेश किया है. इससे डिजिटल भुगतान का प्रजातंत्रीकरण होगा. इससे स्मार्टफोन व मोबाइल इंटरनेट की सुविधा रखने वाला कोई भी छोटा दुकानदार ग्राहकों से डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान ले सकता है.’ एप में नई सुविधा का ब्यौरा देते हुए पेटीएम ने कहा है कि ‘भुगतान स्वीकारें’ आयकन के तहत छोटे दुकानदार व कारोबारी अपने ब्यौरे की स्वघोषणा कर सकते हैं और बैंक खाते की जानकारी दे सकते हैं. इस पर वे फिलहाल 50,000 रूपये प्रति माह तक का भुगतान हासिल कर सकते हैं.
इसके तहत दुकानदार बेचे गए सामान का बिल तैयार कर फोन ग्राहक को सौंपेगा जो कि अपने कार्ड का ब्यौरा डालेगा. ग्राहक द्वारा दिया गया ब्यौरा एप पर नहीं बल्कि बैंक की बेबसाइट पर जाएगा जिससे सारे बिल सुरक्षित रहेंगे.
पेटीएम 31 दिसंबर तक इसमें लेनदने के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी.
पेटीएम ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि सरकार के नोटबंदी के कदम के कारण देश भर में नकदी की कमी देखने को मिल रही है. सरकार ने 500 व 1000 रूपये के मौजूदा नोटों को 8 नवंबर को चलन से बाहर कर दिया. इसके बाद से पेटीएम सहित अन्य मोबाइल वालेट कंपनियों के जरिए लेनदेन कई गुना बढा है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें


पाक की काली करतूत पर खौला सेना का खून, किया 3 पाकिस्तानी सैनिकों को हलाक

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की करतूत का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है. पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना तोप का इस्तेमाल कर रही है.  सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाब कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए हैं. इनमें से एक कैप्टन रैंक का अधिकारी भी है.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, उसने पुंछ के केजी सेक्टर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर और राजौरी के मंजाकोट और नौशेरा सेक्टर में बेवजह फायरिंग की है. माछिल सेक्टर में कल पाकिस्तानी बैट फोर्स के जवानों ने घात लगाकर तीन भारतीय जवानों को शहीद कर दिया था और एक के शव को क्षत विक्षत कर दिया था, जिसका जवाब आज भारत की ओर से भारी तोपखाने का इस्तेमाल कर दिया गया.
कल माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की कायराना करतूत में भारत के तीन जवान शहीद हो गए थे. एक शहीद के शव के साथ पाक सैनिकों ने बर्बरता भी की थी. सेना ने आज अपने तीनों जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि दी .
कल एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारत के तीन जवान मनोज कुमार कुशवाहा, प्रभु सिंह और शशांक कुमार सिंह सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. एक जवान के शव के साथ बर्बरतापूर्ण रवैये को देखते हुए भारतीय सेना ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया. सेना की उत्तरी कमान ने कहा कि इस कायराना हरकत का बदला बहुत भारी होगा.
माना जा रहा है कि ये करतूत पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम बैट ने अंजाम दी है. बैट टीम में आतंकियों के साथ साथ पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल होते हैं. बैट टीम को पाकिस्तानी सेना कवर फायरिंग देती है.
माछिल सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में शहीद होने वालों में जोधपुर के शेरगढ़ के बहादुर प्रभु सिंह भी थे. प्रभु चार बहनों में अकेले भाई थे और उन्हें खोकर बहनें खुद को संभाल नहीं पा रही हैं. छोटी बहन लक्ष्मी के जेहन में भाई प्रभु की वो बातें अब भी ताजा हैं जब उन्होंने उसकी धूमधाम से शादी का वादा किया था. चार साल पहले ही सेना में शामिल हुए शहीद प्रभु सिंह की दो साल पहले ही शादी हुई थी. परिवार में वो अकेले कमाने वाले थे और पिता 18 साल पहले सेना से ही रिटायर हुए थे लेकिन इकलौते बेटे को खोकर उनका खून खौल उठता है.


अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

Tuesday, November 22, 2016

बैंक में नोट बदलते वक्त ये बरतें सावधानी, वर्ना होगी परेशानी

नई दिल्लीः बैंक में नोट बदलते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बैंक नोट एक्सचेंज करने और 500-1000 रुपये के नोट जमा करने के लिए आपके आईडी प्रूफ मांग रहे हैं. तो ID प्रूफ देते वक्त कैसे रहें खबरदार आइये आपको बताते हैं.
ID प्रूफ देते वक्त रहें सावधान
नोट बदलने के लिए बैंकों में आईडी प्रूफ भी देना जरूरी है. ऐसे में लोग नोट बदलने की अफरातफरी में बिना कुछ सोचे समझे अपनी आईडी बैंकों में जमा करवा रहे हैं. आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा.
अपने आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी पर तारीख और जमा करने वाली रकम जरूर लिख दें. इससे आपकी आईडी के गलत इस्तेमाल की संभावना खत्म हो जाएगी.
बैंक में नोट बदलते वक्त अगर कोई आपको कहता है कि उसके भी कुछ नोट आप बदलने के लिए ले लें और बदले में बैंक से मिली रकम उसे दे दें तो भी ख्याल रखें कि सरकार ने 2.5 लाख रुपये तक की ही रकम जमा करने पर नजर ना रखने की बात कही है. यानी अगर आपकी कुल मिलाकर बैंक में जमा की गई रकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है तो आप आयकर विभाग की नजर में आ सकते हैं.
8 नवंबर 2016 यानी मगंलवार को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद कल बैंक बंद रहा और एटीएम भी बंद रहे. इसके अलावा आज कुछ एटीएम से पैसे निकल रहे हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर ही कल से सारे एटीएम पर आपको पैसे मिल पाएंगे. हालांकि जो लोग 2000 रुपये का नोट एटीएम से निकलने की उम्मीद कर रहे हैं उनके लिए थोड़ी निराशाजनक खबर है कि अभी सिर्फ बैंक से पैसे लेने पर ही आपको 2000 रुपये का नोट मिल रहा है. एटीएम से नहीं.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

2.5 लाख रुपये के जमा से निश्चिंत ना हो जाएं, आपसे भी हो सकती है पूछताछ

नई दिल्लीः जहां 500-1000 रुपये के नोट बंद कर नए नोट निकालने का फैसला देश की जनता के लिए बेहद बड़ा कदम है. वहीं इनकम टैक्स के लिहाज से भी ये कदम बेहद बड़ा है क्योंकि सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी लोग अपनी आय की सीमा से बहुत ज्यादा पैसा बैंक में जमा कराने आएंगे उन पर इनकम टैक्स विभाग की नजर रहेगी. तो सरकार की काले धन पर ये सर्जिकल स्ट्राइक वाकई देश में फैले काले धन के जाल को तोड़ने में कामयाब हो सकती है, ऐसी उम्मीदें हैं.
हालांकि सरकार ने कह दिया है कि बैंकों में 2.5 लाख रुपये तक के जमा पैसे पर आईटी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन इसके पीछे भी एक सच्चाई है जो आपको जानना बेहद जरूरी है. फिलहाल सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये जमा करने वालों के ऊपर कोई पूछताछ ना होने की बात कही जा रही है लेकिन इससे कितने ऊपर की रकम जमा की जाएगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं कहा गया है.
आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जो नई विंडो लगाई है उसके जरिए आयकर विभाग आपके द्वारा जमा की गई सारी रकम पर नजर रख सकता है और वो भी ऑनलाइन माध्यम से. तो अगर आपकी जमा की गई रकम तय सीमा से ज्यादा है तो आपको कुछ सवालों का जवाब ऑनलाइन ही देना होगा. मसलन ये अनअकाउंटेड इनकम कहां से आई आदि.
सरकार ने हर पहलू पर ध्यान रखते हुए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर नई विंडो का ऑप्शन निकाला है जिसपर बड़े-बड़े कैश जमा करने वालों की जानकारी रखी जाएगी. पहले सिर्फ 10 लाख रुपये से ऊपर के डिपॉजिट करने पर बैंक आयकर विभाग को सूचना देते थे लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है.
एबीपी न्यूज ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर चार्टेड अकाउंटेंट से इसकी जानकारी ली है और उन्होंनें साफ कहा है कि ऐसा नहीं है कि आप 2.5 लाख रुपये तक की रकम जमा करने के बाद निश्चिंत हो जाएं क्योंकि अगर ये रकम आपकी इनकम से मेल नहीं खाती तो आपसे भी पूछताछ हो सकती है. मसलन आपकी सालाना इनकम 2 लाख रुपये है और अचानक आप बैंक में 2.5 लाख रुपये की रकम 500-1000 रुपये के नोटों की शक्ल में जमा कराते हैं तो आपसे भी पूछताछ हो सकती है. हालांकि फिलहाल आप ये मानकर चल सकते हैं कि सरकार 2.5 लाख रुपये तक की रकम के जमा पर लचीला रुख अपनाएगी.

अगर आ अंग्रेजी मुख्य समाचार पड़ना चाहते है english news
Latest News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Indias Hindi And English News के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें